पैसे की तंगी से छुटकारा चाहिए? घर की तिजोरी मालामाल करने वाला उपाय, जिसे करना है बेहद आसान और असरदार

0
18

हर इंसान चाहता है कि उसके घर में पैसों की कभी कमी न हो और तिजोरी हमेशा भरी रहे, लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी मनचाही आर्थिक तरक्की नहीं हो पाती. ऐसे में लोग तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं ताकि पैसा टिके और बढ़े. आज हम आपके लिए एक ऐसा बेहद आसान और असरदार उपाय लेकर आए हैं, जिसे करने से आपके घर की तिजोरी हमेशा मालामाल रह सकती है. यह उपाय इतना खास है कि अगर इसे सही तरीके से कर लिया जाए तो आपके घर में कैश फ्लो इतना बढ़ जाएगा कि आपको पैसों को रखने के लिए नई तिजोरी तक खरीदनी पड़ सकती है. इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं है और इसे कोई भी व्यक्ति घर पर कर सकता है. आइए जानते हैं इस उपाय को करने का सही तरीका और इसके फायदे. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं

तिजोरी किस दिशा में होनी चाहिए
सबसे पहले यह समझ लें कि घर की तिजोरी का मुंह किस दिशा में होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर तिजोरी का दरवाजा पश्चिम दिशा की ओर खुलता है तो यह बहुत शुभ माना जाता है. इसका मतलब यह है कि जब आप तिजोरी खोलें तो आपका चेहरा पूरब दिशा की ओर होना चाहिए. यह स्थिति धन स्थिरता और तरक्की के लिए बेहद शुभ मानी जाती है, अगर आपकी तिजोरी का मुंह किसी दूसरी दिशा में है तो कोशिश करें कि उसे पश्चिम की ओर खुलने की व्यवस्था करें.

तिजोरी में रखिए पांच तेज पत्ते
अब बात करते हैं इस खास उपाय की. आपको पांच तेज पत्ते लेने हैं. ध्यान रहे कि इन पत्तों में से कोई भी फटा हुआ या खंडित नहीं होना चाहिए. इन पत्तों को नीले रंग के कपड़े में अच्छे से लपेटें और उस पर सुगंधित इत्र छिड़क दें. इसके बाद इस बंडल को अपनी तिजोरी में रख दें.
कब और कैसे करें यह उपाय
इस उपाय को करने का सबसे शुभ समय शनिवार को सूर्योदय के समय या शनिवार की अमावस्या माना गया है. इस समय शनि की विशेष ऊर्जा सक्रिय होती है और धन वृद्धि में मदद करती है. इसलिए तय दिन पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और शुद्ध मन से यह उपाय करें. नीले कपड़े में लिपटे तेज पत्तों के बंडल को अपनी तिजोरी में रखते समय भगवान शनि से प्रार्थना जरूर करें कि आपके घर में सुख-समृद्धि और धन की बरकत बनी रहे.

फायदा क्या मिलेगा?
अगर यह उपाय सही समय और तरीके से किया जाए तो आपके घर में पैसों का प्रवाह बढ़ सकता है. आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होगी और आप आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं. इस उपाय का असर जल्दी दिख सकता है, इसलिए मन में विश्वास रखना बहुत जरूरी है.

ध्यान रखने वाली बातें
1. पत्ते बिल्कुल सही और बिना टूटे हुए हों.
2. नीले रंग का कपड़ा साफ और नया हो.
3. इत्र की खुशबू अच्छी होनी चाहिए ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.
4. तिजोरी को हमेशा साफ-सुथरा रखें और उसमें बेकार सामान न रखें.