पत्नी शूरा नहीं, किसी और संग बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे अरबाज खान; सोशल मीडिया पर मचा बवाल

0
15

मुंबई : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता अरबाज खान के बर्थेड सेलिब्रेशन से जुड़ा है। आपको बताते चलें कि आज सोमवार को एक्टर अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। वीडियो में देखा गया कि अभिनेता अपनी पत्नी शूरा खान का हाथ छोड़ कहीं जाते दिख रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है वायरल वीडियो। 

क्या है वायरल वीडियो?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा के साथ दिख रहे हैं। इसके बाद कुछ पैप्स और फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं। यह देख अभिनेता की पत्नी ने उनका हाथ छोड़ा और उन्हें इस पल को एंजाय करने के लिए कहती दिखीं। इसके बाद अरबाज फैंस के साथ तस्वीरें खिंचाते हैं और अपने प्रशंसकों को धन्यवाद कहते हैं। 

नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आन लगी हैं। एक यूजर ने लिखा कि पति की इज्जत करने वाली सच्ची औरत। दूसरे यूजर ने लिखा कि अरबाज की पत्नी पीछे खड़ी होकर कितनी खुश लग रही हैं। वहीं एक और यूजर ने कहा कि भाई की सच्ची मोहब्बत हैं शूरा खान। इसके अलावा अन्य यूजर्स कमेंट सेक्शन में अरबाज खान को उनके जन्मदिन की बधाई देते नजर रहे हैं। 

अरबाज खान का वर्कफ्रंट

अरबाज खान के वर्क फ्रंट की बात करें वे बतौर निर्माता 'दबंग 4' पर काम कर रहे हैं। वह फिल्म में माखनचंद पांडे की भूमिका भी निभा सकते हैं। इसके अलावा आपको बताते चलें कि अभिनेता ने कई फिल्मों में शानदार भूमिका निभाई है, जिनमें ‘डर’, ‘हेलो ब्रदर’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘अली बाबा’, आदि फिल्में शामिल हैं।