इंडसइंड बैंक ने राजीव आनंद को MD & CEO बनाया, अगस्त 2025 से तीन साल के लिए

0
16

व्यापार : इंडसइंड बैंक ने सोमवार को एक्सिस बैंक के पूर्व उप प्रबंध निदेशक राजीव आनंद को अपना नया एमडी और सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की। बैंक ने देर शाम नियामकीय फाइलिंग में कहा कि आरबीआई की मंजूरी के आधार पर बोर्ड ने राजीव को तीन साल के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक, सीईओ और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक की श्रेणी में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी। नियुक्ति 25 अगस्त 2025 से 24 अगस्त, 2028 तक प्रभावी रहेगी। राजीव ऐसे समय में कार्यभार संभालेंगे, जब बैंक खराब ऋणों की पहचान और ट्रेडिंग रिवर्स में शीर्ष प्रबंधन की अनियमितताओं से उत्पन्न कई मुद्दों से जूझ रहा है। वह 3 अगस्त को एक्सिस बैंक के उप प्रबंध निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

टेस्ला ने मस्क को दिया 2.59 लाख करोड़ का शेयर

टेस्ला ने सीईओ एलन मस्क को 29 अरब डॉलर (2.59 लाख करोड़ रुपये) मूल्य के 9.6 करोड़ प्रतिबंधित शेयर दिए हैं। यह शेयर एक जज की ओर से कंपनी को उनके भारी वेतन पैकेज को रद्द करने का आदेश दिए जाने के मात्र छह महीने बाद दिया गया है। कंपनी ने कहा, मस्क को सबसे पहले टेस्ला को प्रति शेयर 23.34 डॉलर का भुगतान करना होगा। यह मस्क को दिए गए 2018 वेतन पैकेज के प्रति शेयर मूल्य के बराबर है।  

पॉलिसीबाजार पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना

इरडा ने कुछ खामियों के लिए पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स पर पांच करोड़ का जुर्माना लगाया है। बीमा मानदंडों का उल्लंघन करने के खिलाफ चेतावनी भी दी है। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सोमवार को जारी अपने आदेश में कहा, पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस पर बीमा अधिनियम, 1938 और नियमों के तहत स्थापित विभिन्न उल्लंघनों के लिए निर्देश, सलाह और चेतावनी के साथ पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।