अभिषेक-ईशा की केमिस्ट्री देख भावुक हुए दर्शक, बोले- दिल छू गई कहानी

0
19

मुंबई : टीवी के चर्चित एक्स कपल्स अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय का गाना 'नी तू बार-बार' अब रिलीज हो गया है। दोनों के गाने को लेकर पिछले काफी समय से काफी बज बना हुआ था। ब्रेकअप के बाद एक बार फिर से दोनों ने एक दूसरे के साथ काम किया है। यही वजह रही दोनों के वीडियो को देखने के बाद दोनों के फैंस काफी इमोशनल हो गए। गाने में दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है।