बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कर्मियों के लिए खुशखबरी

0
15

बिहार चुनाव से पहले EC का बड़ा फैसला: मतदान व मतगणना कर्मियों का मानदेय बढ़ा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। शुक्रवार (8 अगस्त) को आयोग ने घोषणा की कि पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों, मतगणना कर्मियों, माइक्रो ऑब्जर्वरों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, सीएपीएफ कर्मियों और सेक्टर अधिकारियों को अब पहले से ज्यादा मानदेय मिलेगा। भोजन और जलपान की दरों में भी वृद्धि की गई है।

नया मानदेय इस प्रकार है: पीठासीन अधिकारी: पहले ₹350 प्रतिदिन, अब ₹500 प्रतिदिन (₹150 की वृद्धि), पॉलिंग ऑफिसर: पहले ₹250 प्रतिदिन, अब ₹400 प्रतिदिन (₹150 की वृद्धि) ,काउंटिंग असिस्टेंट: पहले ₹250 प्रतिदिन, अब ₹450 प्रतिदिन (₹200 की वृद्धि), चौथी श्रेणी कर्मचारी: पहले ₹200 प्रतिदिन, अब ₹1000 एकमुश्त चुनाव आयोग का कहना है कि यह निर्णय चुनावी ड्यूटी करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित करने और उनके कार्य की महत्ता को मान्यता देने के लिए लिया गया है।