बिहार के 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी, 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश 

0
54

पटना। एक बार फिर बिहार में बारिश अपना रौद्र रूप दिखाने वाली है। दरअसल मौसम विभाग ने अगले 48 तक तक मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया है। उत्तर बिहार में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी है, जबकि दक्षिण बिहार में रुक-रुककर भारी बारिश होगी। बताया गया है कि 12 और 13 अगस्त को भारी बारिश, बाढ़ और वज्रपात का खतरा है। मौसम विभाग ने राज्य के 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए मूसलाधार बारिश, 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, शेखपुरा, बांका, लखीसराय, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण और पूर्व चंपारण में 12 एवं 13 अगस्त को भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। कटिहार में पिछले 24 घंटों में 140 मिमी, नालंदा में 70 मिमी, शेखपुरा और बांका में 65 मिमी और पटना में 57 मिमी बारिश दर्ज की गई है।