अलवर में जैन मंदिर से लाखों की चोरी, भगवान महावीर की प्रतिमा और चांदी के छत्र गायब

0
47

अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में मेला का चौराहा स्थित दिगंबर जैन समाज के नसिया जी मंदिर में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना में मंदिर के चौकीदार को कमरे में बाहर से बंद कर दिया गया और मंदिर का दरवाजा तोड़कर भगवान महावीर की प्रतिमा, चांदी के 12 छत्र, एक चांदी का सिंहासन, छह भामंडल, पांडुशिला और अष्टधातु की एक पाषाण मूर्ति सहित अन्य सामान चोरी कर ले जाया गया।

पुलिस की लापरवाही? पहले की चोरी पर एक्शन नहीं

जैन समाज के अध्यक्ष राजेंद्र जैन के अनुसार, इससे पहले भी मंदिर में दो बार चोरी हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली घटनाओं में भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस का मंदिर चोरी पर एक्शन नहीं लेने का अरोप लगाया जा रहा है।

जैन मंदिर का मंदिर टूटा मिला

मंदिर के चौकीदार बनवारी लाल सैनी ने घटना की सूचना समाज के पदाधिकारियों को दी। उन्होंने बताया कि चोरों ने पहले उन्हें कमरे में बंद किया और फिर मंदिर में घुसकर कीमती वस्तुएं चुरा लीं। सूचना पर समाज के लोग मौके पर पहुंचे तो पाया कि मंदिर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है और कई बहुमूल्य वस्तुएं गायब हैं।

मंदिर से लाखों की चोरी, समाज में रोष

अधिकारियों के मुताबिक, चोरी गया सामान करीब 12 लाख रुपये मूल्य का है, जिसमें सोने, चांदी और अष्टधातु से निर्मित मूर्तियां और आभूषण शामिल हैं। राजेंद्र जैन ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो अलवर और जयपुर के जैन समाज को एकजुट कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। फिलहाल, घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी गई है।

आरोपियों की तलाश जारी है और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों तथा टोल नाकों के फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि चोरों के भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके।