उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील के पाठूनबाड़ी गांव में पीएमश्री स्कूल के निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिर गया। 15 अगस्त पर हुए इस हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची घायल हो गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
शिक्षा विभाग के एडीपीसी (अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक) ननिहाल सिंह ने मीडियो को बताया कि सुबह के समय दोनों बच्चियां भवन के पास बकरियां चरा रही थीं। इसी दौरान छज्जा गिर गया। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल हो गई। उन्होंने बताया कि स्कूल अभी निर्माणाधीन है, वह अभी संचालिक नहीं हो रहा है। पास के ही एक अन्य भवन में कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। उसी भवन में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम भी चल रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए।