दो नई गाड़ियों के साथ वापसी की योजना बना रही निसान

0
21

नई दिल्ली । भारत के कार बाजार में निसान कंपनी दो नई गाड़ियों के साथ वापसी की योजना बना रही है। यह एसयूवी 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगी और इसकी टेस्टिंग भारत में शुरू हो चुकी है। इसमें एक कॉम्पैक्ट एमपीवी और एक मिड-साइज एसयूवी शामिल है, जिसमें मिड-साइज मॉडल तीसरी पीढ़ी की रेनॉल्ट डस्टर पर आधारित होगा। हाल ही में तमिलनाडु में टेस्ट म्यूल को कैमरे में कैद किया गया, जिसमें भारी छलावरण के बावजूद डिज़ाइन के संकेत मिलते हैं। यह पहले जारी किए गए कॉन्सेप्ट से प्रेरित है और डस्टर से अलग पहचान बनाएगी। यह नई मिड-साइज एसयूवी सीएमएफ-बी प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगी, जिसे निसान और रेनॉल्ट ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
डिज़ाइन में निसान की लेटेस्ट स्टाइलिंग देखने को मिलेगी, जिसमें ब्रांड की सिग्नेचर ग्रिल, दो क्षैतिज क्रोम स्ट्रिप्स, बीच में निसान लोगो, उल्टे एल-आकार की एलईडी डीआरएलएस और निसान पेट्रोल जैसी फ्रंट बंपर डिज़ाइन शामिल होगी। साइड प्रोफाइल में चौकोर व्हील आर्च, फ्लेयर्ड क्लैडिंग और स्पोर्टी अलॉय व्हील होंगे, जबकि रियर में तराशा हुआ टेलगेट, रूफ-माउंटेड स्पॉयलर, आयताकार टेललाइट्स और शार्क फिन एंटीना मिलेगा। ट्रांसमिशन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प उपलब्ध होने की संभावना है।
रेनॉल्ट डस्टर 2026 की शुरुआत में आएगी, जबकि निसान की मिड-साइज एसयूवी 2026 के मध्य तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है, जिससे कंपनी को एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने का मौका मिलेगा। इंटीरियर की आधिकारिक झलक अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें आधुनिक फीचर्स, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस कनेक्टिविटी विकल्प होंगे। पावरट्रेन में रेनॉल्ट डस्टर के इंजन विकल्प मिल सकते हैं, जिनमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और बाद में एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट शामिल हो सकता है।