राजस्थान में दर्दनाक हादसा, लकड़ी काटने की मशीन में समाई 19 साल की युवती

0
17

पाली: राजस्थान के पाली जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। 19 साल की एक लड़की अपने पिता के साथ एक फैक्ट्री में काम कर रही थी। फैक्ट्री में मशीन से लकड़ियां काटने का काम होता था। शुक्रवार दोपहर को मशीन में लकड़ियां डालने के दौरान लड़की का पैर फिसल गया और वह मशीन में गिर गई। इस हादसे में लकड़ियों के साथ उस लड़की के शरीर के भी कई टुकड़े हो गए। हादसे के वक्त पिता भी फैक्ट्री में ही थे। वे मशीन के पास पहुंचे तब तक लड़की के शरीर के कई टुकड़े हो चुके थे।

मजदूरी के लिए आया परिवार, मिली मौत

इस हादसे की शिकार हुई लड़की का नाम दरकश था। वह उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर धुवाला स्थित करीम नगर की रहने वाली थी। दरकश के पिता मुन्ना खान कुछ महीने पहले ही मजदूरी के लिए जिले में आए थे। पाली के सुमेरपुर रोड स्थित वैशालील नगर मंडली खुर्द स्थित फैक्ट्री में मुन्ना खान काम करने लगे। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी रहते थे। दिन के समय 19 वर्षीय दरकश अपने पिता के काम में हाथ बंटाती थी। शुक्रवार को काम करते वक्त वह हादसे की शिकार हो गई और पिता के सामने लड़की की शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए।

चिल्ला भी नहीं पाई लड़की

मृतक लड़की दरकश के पिता मुन्ना खान बताते हैं कि हादसे के वक्त वे मशीन से कुछ ही दूरी पर थे। मशीन में लकड़ियां डालकर दरकश वापस नहीं लौटी तो वे मशीन के पास पहुंचे। वहां देखा तो दरकश मशीन के अंदर पड़ी हुई थी और शरीर के टुकड़े टुकड़े हो चुके थे। मुन्ना खान ने दौड़कर मशीन बंद की लेकिन तब तक दरकश की मौत हो चुकी थी। पिता मुन्ना खान का कहना है कि दरकश जन्म से ही बोल सुन नहीं सकती थी। ऐसे में हादसे के वक्त वह चिल्ला भी नहीं पाई। पुलिस ने बांगड़ अस्पताल में दरकश के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।