रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग एयरपोर्ट पर नजर आईं तृप्ति डिमरी, वायरल हुआ लव-मोमेंट

0
10

मुंबई : तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ जब रिलीज हुई तो सैम मर्चेंट को उनके साथ प्रमोशन इवेंट्स में दिखा गया। कई फोटोज में वह तृप्ति डिमरी के साथ नजर आए। साथ ही अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर भी तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ का पोस्टर भी साझा किया था। इस तरह सैम, तृप्ति डिमरी को सपोर्ट करते दिखे थे। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें तृप्ति डिमरी और रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। 

लग्जरी कार में एयरपोर्ट पर तृप्ति को छोड़ने आए सैम मर्चेंट 

वायरल वीडियो में तृप्ति डिमरी के बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट एक नीले रंग की लग्जरी कार में नजर आए। तृप्ति भी कार में साथ बैठी दिखीं। बाद में सैम मर्चेंट ने तृप्ति को एयरपोर्ट के बाहर छोड़ा और अलविदा कहा। तृप्ति डिमरी अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए शहर से बाहर जा रही हैं।  

वेकेशन पर भी साथ जाते हैं सैम और तृप्ति 

तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट वेकेशन पर भी साथ जाते हैं। पिछले दिनों भी दोनों गोवा में छुट्टी मना रहे थे। तृप्ति और सैम ने एक ही जगह की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग वक्त पर पोस्ट किया। तृप्ति डिमरी ने सैम का इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी पोस्ट में टैग भी किया था।  

तृप्ति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड मॉडल से बने बिजनेसमैन

सैम मर्चेंट की बात करें तो वह भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं। तृप्ति डिमरी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड मॉडलिंग कर चुके हैं। साल 2002 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉम्पिटिशन भी जीत चुके हैं। सैम मॉडलिंग करने के अलावा बिजनेस भी करते हैं। गोवा में उनके पास कुछ शानदार प्रॉपर्टीज हैं।