भाद्र पद की पहली एकादशी पर तुलसी को करें प्रसन्न, मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन! तंगी होगी खत्म

0
14

भाद्रपद माह की पहली एकादशी आने वाली है. कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली इस एकादशी को अजा एकादशी कहते हैं. इस बार यह एकादशी 19 अगस्त को है. उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज के अनुसार, अजा एकादशी पर सिद्धि योग और शिववास योग बन रहा है, जो इस दिन को और खास बनाता है. इस दिन अगर तुलसी से जुड़े कुछ उपाय कर लिए जाएं, तो लक्ष्मी नारायण प्रसन्न होते हैं. मान्यता है कि एकादशी पर तुलसी को प्रसन्न करने से लक्ष्मी धन की कमी को दूर करती हैं. क्योंकि, शास्त्रों में तुलसी को लक्ष्मी स्वरूपा ही बताया गया है.

एकादशी पर जरूर करें तुलसी से जुड़े ये अचूक उपाय
1. बहुत प्रयास के बाद सफलता हाथ नहीं लग रही है, धन घर में टिक नहीं रहा है, तो अजा एकादशी पर स्नान- ध्यान करने के बाद भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा के समय गाय के कच्चे दूध में तुलसी की मंजरी मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. यह उपाय करने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.

2. अगर आप जीवन में किसी प्रकार के संकट या दुख से जूझ रहे हैं तो अजा एकादशी के दिन तुलसी की माला से श्री हरि विष्णु के मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से जीवन में आ रहे संकट और दुख दूर होते हैं.
3. नौकरी में अगर बहुत प्रयास के बाद भी विघ्न-बाधा आ रही है तो एकादशी के दिन तुलसी पर 11, 21 या 51 दीपक जलाकर तुलसी चालीसा का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा विघ्न दूर दूर होते हैं.

4. अगर वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं है तो अजा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. यह बहुत ही लाभकारी उपाय है. इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.