भारतीय परंपरा में पेड़-पौधों का खास महत्व माना गया है. इन्हें सिर्फ पर्यावरण को साफ रखने वाला ही नहीं बल्कि घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाने वाला भी माना जाता है. ऐसे ही पौधों में एक खास पौधा है – मनी प्लांट (Money Plant). इसके बारे में लोगों की मान्यता है कि यह घर में धन और खुशहाली लाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह पौधा सकारात्मक ऊर्जा, आर्थिक उन्नति और समृद्धि का प्रतीक है. यही वजह है कि लोग इसे अपने घर, ऑफिस और बगीचों में लगाना पसंद करते हैं.
मनी प्लांट की पहचान और महत्व
मनी प्लांट एक हरे-भरे बेलनुमा पौधा है जिसे गमले या पानी में आसानी से उगाया जा सकता है. इसके पत्ते हरे और दिल के आकार के होते हैं. जितने अधिक और बड़े पत्ते होंगे, घर में उतनी ही समृद्धि और खुशहाली बढ़ती है. वास्तु के अनुसार यह पौधा आर्थिक बाधाओं को दूर करता है और धन की स्थिरता बनाए रखता है. साथ ही यह घर के वातावरण को भी सुखद और शांत बनाता है.
चोरी करके लगाना शुभ या अशुभ?
मनी प्लांट को चोरी करके लगाने से वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है और आर्थिक परेशानियां आने लगती हैं. माना जाता है कि ऐसे पौधे से सुख-समृद्धि की जगह दुर्भाग्य बढ़ता है और परिवार में तनाव का माहौल पैदा होता है. चोरी किया गया पौधा कभी फलता-फूलता नहीं है, बल्कि धीरे-धीरे सूखने लगता है. इसके साथ ही घर के मुखिया के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिरता पर भी बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए मनी प्लांट हमेशा खुद खरीदकर ही लगाना शुभ माना गया है.
मनी प्लांट के बारे में एक पुरानी मान्यता यह भी है कि इसे खरीदकर नहीं बल्कि चोरी करके लाना शुभ होता है. ऐसा करने से घर में लगातार धन की आवक बनी रहती है और आर्थिक तंगी दूर रहती है. हालांकि आज के समय में लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं, लेकिन कई लोग अभी भी इस परंपरा को निभाते हैं.
मनी प्लांट लगाने की सही दिशा
वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार मनी प्लांट को घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है. यह दिशा धन और समृद्धि की दिशा है. अगर इसे उत्तर-पूर्व में लगाया जाए तो इसके विपरीत नकारात्मक असर पड़ सकता है. पौधे को कभी भी सूखने न दें और इसके पत्तों की समय-समय पर देखभाल करें. हरे-भरे पत्ते सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक हैं जबकि सूखे पत्ते नकारात्मक ऊर्जा दिखाते हैं.
मनी प्लांट की देखभाल
मनी प्लांट की देखभाल आसान है लेकिन जरूरी है. इसे सीधी धूप से बचाएं और पानी नियमित रूप से दें. पानी में लगाने पर हर सप्ताह पानी बदलें. पौधे को हरा-भरा रखना ही शुभ माना जाता है. जितना पौधा बढ़ेगा उतना ही घर में धन और खुशहाली बढ़ेगी. अगर पौधा सूख जाए तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए, क्योंकि यह अशुभ माना जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि PradeshLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.