इंदौर हादसा: बस ने मचाया तांडव, बाइक, रिक्शा और कार को उड़ाया, 2 की दर्दनाक मौत

0
30

इंदौर। इंदौर में तेज रफ्तार एक बेकाबू बस ने दो लोगों को जान ले ली। बस ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर एक कार में जा घुसी। इस हादसे में एक युवक व छात्रा की मौत हुई है। हादसे के बाद लोगों ने बस चालक को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह हादसा इंदौर के अंतिम चौराहे पर शाम के वक्त हुआ। एक काॅलेज बस ने बाइक पर जा रहे एकांश पंड्या को टक्कर मारी। बस एकांश को रौंदते हुए आगे बढ़ गई और पैदल जा रही दो छात्राएं बस की चपेट में आ गईं। इसमें एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रुप से घायल हो गई। हड़बड़ाहट में बस चालक ने बस रोकने के बजाए एक कार और रिक्शा को भी टक्कर मार दी। मृतक एकांश साफ्टवेयर इंजीनियर था। वह अपनी मां के लिए दवाई लेने जा रहा था। हादसे में मृत छात्रा मानसी श्रीवास हुकमचंद काॅलोनी में रहती थी। एक अन्य घायल छात्रा को उपचार के लिए क्लाॅथ मार्केट अस्पताल में भर्ती किया गया है।  
 
रिक्शा चालक को भी चोट आई है।यह बस मेडिकेप्स विश्व विद्यालय की है। वह बड़ा गणपति से राजमोहल्ला की तरफ जा रही थी। लोगों ने बताया कि सड़क पर काफी ट्रैफिक रहता है। इसके बावजूद चालक बस तेज रफ्तार से चला रहा था और पहले बाइक सवार को टक्कर मार दी। स्पीड कंट्रोल में नहीं होने से ब्रेक भी समय पर नहीं लगे और उसने दूसरे वाहनों व पैदल चलने वालों को टक्कर मार दी। मौके पर सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया। बस को भी जब्त कर थाने पहुंचाया गया।