छात्रा पर ब्लेड से हमला, BIT मेसरा कैंपस में छात्रों का फूटा गुस्सा

0
17

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में शुमार है. इसके मेसरा कैंपस में बुधवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बीआईटी की एक एममबीए की छात्रा के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने कैंपस में घुसकर छेड़खानी शुरू कर दी. इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया.

मामले की सूचना मिलते ही तत्काल घायल छात्रा को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. छात्रा से छेड़खानी और उसे ब्लेड मारकर जख्मी किए जाने की घटना से नाराज छात्रों ने देर रात ही कॉलेज कैंपस में बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. कॉलेज प्रबंधन के समझाने और स्थानीय बीआईटी ओपी थाना की पुलिस की मौके पर पहुंचने के बाद भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा.

छात्रों ने की आज क्लास बहिष्कार की घोषणा
मेसरा कैंपस में हुई इस घटना के विरोध में छात्रों द्वारा आज (गुरुवार) कॉलेज में क्लास बहिष्कार करने की घोषणा की गई है. आज छात्र कॉलेज कैंपस में हुई घटना के विरोध में क्लास में नहीं जाएंगे. वहीं बीआईटी ओपी थाना की पुलिस पीड़ित छात्रा से भी पूरे मामले की जानकारी ले रही है. बुधवार की देर रात छात्रा कॉलेज के कैंपस में ही टहल रही थी.

इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति कैंपस के अंदर प्रवेश कर आया और उसने छेड़खानी शुरू कर दी. छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसने अपने हाथ में ले रखी ब्लेड मारकर उसको जख्मी कर दिया. हालांकि इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल आरोपी की पहचान के लिए पुलिस बीआईटी मेसरा के कैंपस में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

1955 में हुई थी बीआईटीकी स्थापना
बता दें कि रांची में बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) की स्थापना वर्ष 1955 में इंडस्ट्रियलिस्ट बीएम बिड़ला ने की थी. लगभग 780 एकड़ में फैले बीआईटी मेसरा को यूजीसी से डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है. इस इंस्टीट्यूट को नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रडिटेशन काउंसिल और नेशनल बोर्ड ऑफ एसोसिएशन (एनबीए) से मान्यता मिली हुई है.

इस साल 15 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बीआईटी मेसरा के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई थीं. राष्ट्रपति ने कॉलेज के 70 वर्षों के शैक्षणिक सफर पर लगाए गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया था. साथ ही साइंस एवं टेक्नोलॉजी आधारित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया था. उन्होंने बीआईटी मेसरा के छात्रों के साथ बातचीत भी की थी.