नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में भयानक हादसा हो गया। दरअसल खेरवाड़ा इलाके में एक कार नाले में गिर गई। इसमें पांच लोग सवार थे। दो लोग बच गए, जबकि तीन लापता हैं। देर रात दो लापता लोगों के शव बरामद हुए।
खेरवाड़ा के थानाधिकारी दलपत सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, "ये हादसा खेरवाड़ा इलाके में हुई है। कार में कुल पांच लोग सवार थे। दो लोग बच गए थे लेकिन बाकी तीन लोग नाले में लापता हो गए थे। इसके बाद छानबीन के बाद दो लापता लोगों का शव मिला है जबकि एक लापता शख्स अब भी नहीं ढूंढा जा सका है।"
बारिश के वजह से नदी-नाले उफान पर
राजस्थान में पिछले चार दिनों से हो रही भारी वर्षा ने किसानों आमजन और सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक जिलों के अधिकतर इलाके जलमग्न हो गए हैं। कई गांवों और शहरों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। शहरों के नदी-नाले अपने उफान पर हैं।
सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, टोक, दौसा, उदयपुर, झालावाड़ और सीकर में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। सोमवार को प्रदेश के 18 जिलों में स्कूल बंद रहे। कोटा विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। सवाई माधोपुर और कोटा में तीन सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।