मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम कमजोर पड़ने की वजह से बुधवार को प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। जबकि 28 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। इस वजह से दक्षिणी हिस्से में एक बार फिर तेज बारिश शुरू होगी।
रतलाम में शव इंच बारिश
इससे पहले मंगलवार को जबलपुर के बरगी डैम के 9 और नर्मदापुरम के तवा बांध के 3 गेट खुले रहे। रतलाम में करीब सवा इंच बारिश हुई। वहीं, नर्मदापुरम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, नौगांव, उमरिया में भी हल्की बारिश हुई।
कल स्ट्रॉन्ग सिस्टम होगा एक्टिव
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक ने बताया, प्रदेश के ऊपर से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। इस वजह से मंगलवार को कई जिलों में हल्की बारिश का दौर बना रहा। बुधवार को टर्फ प्रदेश से दूर रहेगी। जिससे तेज बारिश नहीं होगी, लेकिन 28 अगस्त से सिस्टम स्ट्रॉन्ग हो सकता है।
प्रदेश में अब तक 35.6 इंच बारिश
प्रदेश में अब तब से अब तक औसत 35.6 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 29 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.6 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस हिसाब से कोटे की 96 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है। 1.4 इंच बारिश होते ही इस बार भी बारिश का कोटा फुल हो जाएगा। पिछली बार 44 इंच से ज्यादा पानी गिरा था।