CSK के स्टार अश्विन का आईपीएल करियर खत्म, अब चमक बिखेरेंगे दूसरी लीग में

0
16

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का एलान किया है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट के जरिये इसकी घोषणा की। वह पिछले सीजन में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अश्विन को सीएसके ने नीलामी में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

सीएसके और अश्विन के बीच सबकुछ ठीक नहीं?
पिछले कुछ समय से इस बात की हलचल थी, कि सीएसके की टीम उन्हें रिलीज कर सकती है। इस बात को लेकर अश्विन ने सीएसके फ्रेंचाइजी से स्पष्टिकरण भी मांगा था। इस बात से साफ था कि अश्विन और सीएसके के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब उन्होंने संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। ऐसा कहा जा रहा था कि अश्विन का सीएसके के साथ मोह भंग हो गया है। अश्विन ने इसी फ्रेंचाइजी से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और इसी फ्रेंचाइजी में रहते आईपीएल करियर का अंत किया।

चेन्नई के रहने वाले अश्विन 2009 से 2015 तक इसी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस साल आईपीएल में नौ मैच खेलकर सात ही विकेट लिए। सीएसके के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अच्छा नहीं रहा था। चेन्नई चार जीत और 10 हार के बाद 10वें स्थान पर रही थी। इसके अलावा अश्विन के डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर बयान पर भी खूब बवाल हुआ था। इसके बाद अश्विन को अपने बयान को लेकर सफाई भी देनी पड़ी थी।

संन्यास लेकर फिर से सभी को चौंकाया
इसी तरह का कुछ उन्होंने पिछले साल दिसंबर में किया था, जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट के बाद अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि, उन्होंने मौजूदा ट्वीट में अन्य लीग्स खेलते रहने की बात कही है। यानी वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग समेत अन्य लीग में हिस्सा लेते दिखाई पड़ सकते हैं।

अश्विन ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?
अश्विन ने ट्वीट में लिखा, 'आज एक खास दिन है और इसलिए एक खास शुरुआत भी। कहा जाता है कि हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। मेरा समय बतौर आईपीएल क्रिकेटर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन दुनिया भर की अलग-अलग लीगों में खेल के नए अनुभवों का मेरा सफर आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी फ्रेंचाइजियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे बेहतरीन यादें और रिश्ते दिए। सबसे अहम तौर पर मैं आईपीएल और बीसीसीआई का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया। आगे आने वाले समय का पूरा आनंद लेने और उसका सबसे अच्छा उपयोग करने के लिए उत्साहित हूं।'

अश्विन का आईपीएल करियर
अश्विन आईपीएल में सीएसके के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे। वह पंजाब टीम की कमान भी संभाल चुके हैं। अश्विन ने आईपीएल में 220 मैचों में 187 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 7.2 का रहा। 34 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इसके अलावा उन्होंने 118.16 के स्ट्राइक रेट से 833 रन भी बनाए। इनमें एक अर्धशतक शामिल है। इसी लीग के जरिये अश्विन दुनिया भर में छाए थे और भारतीय टीम में जगह बनाई थी।

अश्विन ने आईपीएल में 18 में से 16 सीजन में हिस्सा लिया। उन्होंने सीएसके के साथ 2010 और 2011 में खिताब जीता। 2010 में उन्होंने 13 विकेट और 2011 में 20 विकेट लिए थे। अश्विन 2010 में सीएसके के चैंपियंस लीग जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे। 2014 में अश्विन ने सीएसके के साथ दूसरी बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता था। 2009 से 2015 तक सीएसके के साथ अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने 90 विकेट चटकाए।

2016 में सीएसके के बैन होने के बाद वह राइजिंग पुणे के लिए खेले थे। तब भी उनके कप्तान धोनी ही रहे थे। 2017 में वह चोट की वजह से नहीं खेले। 2018 की नीलामी में राजस्थान से लड़कर पंजाब ने उन्हें खरीदा और कप्तानी सौंपी। इस फ्रेंचाइजी के लिए दो सीजन में उन्होंने 25 विकेट भी चटकाए।

2020 के सत्र से पहले पंजाब ने उन्हें दिल्ली के साथ ट्रेड किया। वहां उन्होंने दो साल बिताए। 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने उन्हें पांच करोड़ रुपये में खरीदा। 2022 और 2023 में अश्विन ने आरआर के लिए क्रमश: 12 और 14 विकेट चटकाए। 2024 में उनके फॉर्म में गिरावट आई और उन्होंने 8.49 की इकोनॉमी से केवल नौ विकेट लिए। आरआर ने तब उन्हें रिलीज किया और सीएसके ने उन्हें फिर से खरीदा था। अब यह दिग्गज फिरकी गेंदबाज इस लीग में खेलता दिखाई नहीं पड़ेगा।