दलमा तराई इलाके में वारदात, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
36

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दलमा तराई इलाके से नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की आशंका का मामला सामने आया है। पीड़िता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल घटना की आधिकारिक पुष्टि पीड़िता के बयान के बाद ही हो सकेगी।

जंगल से आई चीख, ग्रामीण हुए सतर्क

ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार शाम जंगल की ओर से एक नाबालिग लड़की की चीख सुनाई दी। बताया गया कि दो युवकों ने दो नाबालिग लड़कियों को जबरन पकड़ लिया था। इनमें से एक किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली और गांव पहुंचकर लोगों को सूचना दी।

एक युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त

सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां दूसरी लड़की बेहोश हालत में पड़ी मिली। इस बीच दोनों आरोपी भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया और उसकी बाइक भी जब्त कर ली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस जांच में जुटी

चांडिल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति नाजुक है, इसलिए बयान दर्ज नहीं किया जा सका है।

लिखित शिकायत का इंतजार

पुलिस का कहना है कि परिजनों से अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सच्चाई पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगी।

दुर्गा पूजा से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

इसी दिन जिले में दुर्गा पूजा और विजयादशमी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई थी, जिसमें आम जनता की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे। लेकिन शाम होते-होते इस घटना ने जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।