रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार रात एक बुजुर्ग दंपति का अपहरण कर उनके बेटे से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में ऑपरेशन कर दंपति को सुरक्षित छुड़ा लिया और सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुई वारदात?
कुजू लोहा गेट स्थित शनि मंदिर के पास नंदकिशोर सिंह (70) और उनकी पत्नी राजवंशी देवी (65) के घर में आठ नकाबपोश घुसे। अपराधियों ने करीब दो घंटे तक लूटपाट की और 17 हजार रुपये नकद, ढाई लाख रुपये के जेवरात, एक स्कूटी व मोबाइल फोन लेकर दंपति को हथियारों के बल पर अगवा कर लिया।
अपराधियों ने दंपति को सीसीएल कुजू कोलियरी ओबी डंप में बंधक बनाकर उनके बेटे व कोयला व्यवसायी मनोज सिंह से फोन पर 10 लाख रुपये फिरौती मांगी। धमकी दी कि रकम हजारीबाग के कनहरी हिल पर नहीं पहुंची तो दंपति की हत्या कर दी जाएगी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मनोज सिंह ने पुलिस को सूचना दी। एसपी अजय कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने फिरौती की रकम वाला बैग लेकर कनहरी हिल पहुंचते ही इलाके की घेराबंदी कर दी और सात आरोपियों को दबोच लिया। लूटी गई स्कूटी भी बरामद हुई।
सुरक्षित रिहा हुआ दंपति
गिरफ्तारियों के बाद दबाव में आए बाकी अपराधियों ने मंगलवार सुबह कुजू कोलियरी में बंधक बनाए गए दंपति को छोड़ दिया और फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि गिरोह के नेटवर्क और अपहरण की पृष्ठभूमि की गहन जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह मामला कोयला व्यवसायी मनोज सिंह के पुराने लेनदेन से जुड़ा हो सकता है।