राजस्थान में ऊर्जा क्रांति की आहट, बांसवाड़ा में न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

0
90

जयपुर: न्यूक्लियर पावर के मामले में राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है। राजस्थान में एक और न्यूक्लियर पावर संयंत्र लगने वाला है। जानकारी के मुताबिक इसी सितंबर महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) की ओर से बांसवाड़ा में यह प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है। राजस्थान में न्यूक्लियर पावर का पहला संयंत्र रावतभाटा में लगा हुआ है। अब बांसवाड़ा में दूसरा संयंत्र लगने वाला है।

कुल चार यूनिट लगाई जानी है प्रस्तावित
रावतभाटा में दो यूनिट निर्माणाधीन है। अब बांसवाड़ा में लगाए जाने वाले दूसरे संयंत्र के तहत चार यूनिट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। पहली यूनिट का शिलान्यास इसी महीने होने वाला है। छह महीने बाद दूसरी यूनिट, 11 महीने बाद तीसरी यूनिट और इसके कुछ महीनों बाद चौथी यूनिट लगाए जाने का प्लान है। वर्ष 2031 में बांसवाड़ा के नापला में लगने वाले इस संयंत्र से उत्पादन शुरू किए जाने का लक्ष्य है। ये चारों यूनिट 700-700 यूनिट की होंगी। सभी यूनिट शुरू होने के बाद राजस्थान में न्यूक्लियर बिजली उत्पादन 5900 मेगावाट हो सकेगा।

5 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
बांसवाड़ा में लगने वाले न्यूक्लियर पावर प्लांट से प्रदेश के पांच हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने वाला है। कुल 623 हेक्टेयर में अलग-अलग यूनिट लगने वाली है। एनटीपीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरदीप सिंह राजस्थान स्थित माही बांसवाड़ा प्रोजेक्ट की पहली यूनिट को 2031 तक चालू करने का लक्ष्य है, जबकि पूरी परियोजना 2036 तक पूरी तरह ऑपरेशनल हो जाएगी।