जयपुर: राजधानी जयपुर के आगरा रोड पर पिछले कई महीनों से एक वर्दीधारी अफसर लोगों को धमकाता रहता था। खाकी वर्दी पहने ये शख्स अपने आप को डिप्टी एसपी बताया था और जमीनों के कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का डर दिखाकर रुपए ऐंठता था। वह शख्स इतना शातिर है कि स्थानीय सरकारी कार्यालयों में जाकर भी वर्दी का रौब झाड़ता था। कुछ लोगों को उस पर शक हुआ तो जयसिंहपुरा पुलिस को सूचना दी गई। सब इंस्पेक्टर रेखा चौधरी और उनकी टीम ने वर्दीधारी अफसर की गतिविधियों पर निगरानी रखी तो हैरान रह गए। बाद में उसे पकड़ा तो पूरी पोल खुल गई।
सीआईडी में डिप्टी बताता था चंद्रप्रकाश सोनी
डीसीपी नोर्थ करण शर्मा ने बताया कि जयसिंहपुरा इलाके में एक फर्जी डिप्टी एसपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम चंद्रप्रकाश सोनी पुत्र ताराचंद सोनी है जो कि मूलरूप से सीकर जिले के नीम का थाना स्थित गुवाला गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह जयसिंहपुरा खोर इलाके में नायला रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी का रहता है। जानकारी मिली थी कि चंद्रप्रकाश खुद को सीआईडी क्राइम ब्रांच में तैनात बताकर इलाके में रौब जमाता था। उसके पास एक लग्जरी गाड़ी भी थी जिस पर पुलिस की निली और लाल बत्ती लगी थी। पूछताछ में पता चला कि यह गाड़ी किराए पर ले रखी थी।
पुलिस को भी धमकी दे रहा था सोनी
सब इंस्पेक्टर रेखा चौधरी का कहना है कि बुधवार को इलाके में लाल नीली बत्ती लगी गाड़ी में घूमते हुए चंद्रप्रकाश सोनी को रोका गया। गाड़ी से उतरते ही उसने अपने आप को डिप्टी एसपी बताते हुए पुलिसकर्मियों को धमकी दी। उसने कहा कि वह सीआईडी क्राइम ब्रांच में है और उसके काम में दखल देने पर पुलिस मुख्यालय की ओर से निलंबन की कार्रवाई कराएगा। सब इंस्पेक्टर रेखा चौधरी को विश्वास था कि वह फर्जी अधिकारी है। ऐसे में उसे हिरासत में लेकर पुलिस थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कि चंद्रप्रकाश सोनी नाम से सीआईडी में कोई भी डिप्टी एसपी नहीं है। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
तीन शादियां कर चुका है सोनी
आमेर एसीपी भोपाल सिंह भाटी का कहना है कि आरोपी चंद्रप्रकाश सोनी बहुत ही शातिर है। खुद को डिप्टी एसपी बताते हुए वह एक के बाद एक तीन शादियां कर चुका है। पूर्व में वह जयपुर के मुरलीपुरा में रहता था और पिछले एक महीने से जयसिंहपुरा खोर में रहने लगा। एक महीने पहले ही उसने चांदपोल पुलिस लाइन के सामने स्थित सैनिक स्टोर से नई खाकी वर्दी, कैप, जूते और बेल्ट खरीदे थे। खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अब तक वह कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है।









