ज्वाला गुट्टा ने 30 लीटर ब्रेस्ट मिल्क किया दान, खास वजह जानकर होगी प्रेरणा

0
37

नई दिल्ली: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने एक ऐसी पहल शुरू की है जो सच में काबिलेतारीफ है. हाल ही में मां बनीं ज्वाला गुट्टा रोजाना सरकारी अस्पताल को अपना 600 मिलीलीटर दूध दान कर रही हैं. बैडमिंटन कोर्ट पर देश को कई मेडल जिताने वालीं ज्वाला अब छोटे मासूम बच्चों की जान बचा रही हैं. जिन नवजात बच्चों की मां नहीं हैं, ज्वाला उनकी मदद के लिए आगे आई हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अबतक 30 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर चुकी हैं. पिछले चार महीनों से ज्वाला गुट्टा रोजाना मासूम बच्चों के लिए इतना कुछ कर रही हैं.

ज्वाला ने दान किया अपना दूध
ज्वाला गुट्टा हाल ही में मां बनी हैं. 22 अप्रैल, 2021 को उनकी शादी एक्टर विष्णु विनोद से हुई थी और चार साल बाद वो मां बनीं. ज्वाला अपनी बच्ची को दूध पिलाने के बाद अपना सारा दूध दान कर देती हैं. भारत में पहली बार किसी एथलीट ने इस तरह का कदम उठाया है जो सच में प्रेरणादायक है. बता दें मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है. मां के दूध में बच्चों के विकास के लिए सभी जरूरी पोषक तत्व होते हैं. इससे बच्चों में एलर्जी, अस्थमा और मोटापे का खतरा कम होता है.

ज्वाला गुट्टा का करियर
ज्वाला गुट्टा ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है. उन्होंने साल 2010 और 2014 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल जिताया था. वीमेंस डबल्स में उन्होंने भारत को पहचान दिलाने में अहम भूमिका अदा की है. अश्विनी पोनप्पा के साथ उन्होंने कई मुकाबले जीते.पोनप्पा के साथ उनकी जोड़ी टॉप 10 रैंक में थीं. गुट्टा ने श्रुति कुरियन के साथ मिलकर कई बार नेशनल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. यही नहीं साल 2011 में उन्होंने BWF विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 2014 में ज्वाला ने थॉमस और उबेर कप में भी कांस्य पदक जीता था.