राजस्थान पुलिस भर्ती: स्पेशल ट्रेनें कम करेंगी अभ्यर्थियों की परेशानी

0
13

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 13 और 14 सितंबर को राज्य के 21 जिलों में किया जा रहा है। इस परीक्षा में 5 लाख 24 हजार 740 से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा को सफल और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार और रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियाँ की गई हैं। 11 शहरों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है ताकि दूरदराज के अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 5 जोडी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन व साथ ही रेवाडी-सीकर-रेवाडी रेलसेवा का परीक्षा हेतु जयपुर तक अस्थाई विस्तार किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 05 परीक्षा स्पेषल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  साथ ही रेवाडी-सीकर- रेवाडी रेलसेवा का परीक्षा हेतु जयपुर तक अस्थाई विस्तार भी किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार:-

गाडी संख्या 04811/04812, भगत की कोठी (जोधपुर)-खातीपुरा(जयपुर)-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी (जोधपुर)-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से 03.40 बजे रवाना होकर 11.20 बजे खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, खातीपुरा (जयपुर)-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 को (01 ट्रिप) खातीपुरा (जयपुर) से 13.00 बजे रवाना होकर 19.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, कनकपुरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगीं।

इस रेलसेवा में 08 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 10 डिब्बे होगे।

गाडी संख्या 04815/04816, नागौर-खातीपुरा (जयपुर)-नागौर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 04815, नागौर-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 को (01 ट्रिप) नागौर से 05.00 बजे रवाना होकर 11.50 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04816, खातीपुरा (जयपुर)-नागौर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 को (01 ट्रिप) खातीपुरा (जयपुर)से 13.30 बजे रवाना होकर 20.00 बजे नागौर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, कनकपुरा, जयपुर व गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में डेमू रैक के 08 डिब्बे होगे।

गाडी संख्या 09703/09704, जयपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09703, जयपुर-सवाईमाधोपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.09.25 व 13.09.25 को (02 ट्रिप) जयपुर से 22.50 बजे रवाना होकर 01.10 बजे सवाईमाधोपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09704, सवाईमाधोपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 व 14.09.25 को (02 ट्रिप) सवाईमाधोपुर से 01.50 बजे रवाना होकर 04.30 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई व चौथ का बरवाडा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 द्वितीय शयनयान, 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 13 डिब्बे होगे।

गाडी संख्या 04835/04836, भगत की कोठी (जोधपुर)-दुर्गापुरा-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 04835, भगत की कोठी (जोधपुर)-दुर्गापुरा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से 21.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे दुर्गापुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04836, दुर्गापुरा-भगत की कोठी (जोधपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.09.25 को (01 ट्रिप) दुर्गापुरा से 18.50 बजे रवाना होकर रात्रि 01.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, कनकपुरा व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 08 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 10 डिब्बे होगे।

गाडी संख्या 04819/04820, नागौर-सांगानेर-नागौर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 04819, नागौर-सांगानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.25 को (01 ट्रिप) नागौर से 20.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे सांगानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04820, सांगानेर-नागौर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.09.25 को (01 ट्रिप) सांगानेर से 18.55 बजे रवाना होकर रात्रि 00.50 बजे नागौर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेडता रोड बाईपास, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, कनकपुरा, जयपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में डेमू रैक के 08 डिब्बे होगे।

गाडी संख्या 54804/54803, रेवाडी-सीकर-रेवाडी रेलसेवा का परीक्षा हेतु जयपुर तक अस्थाई विस्तार

गाडी संख्या 54804, रेवाडी-जयपुर रेलसेवा दिनांक 12.09.25 व 13.09.25 को (02 ट्रिप) रेवाडी से 15.10 बजे रवाना होकर सीकर स्टेषन पर 20.50 बजे आगमन व 21.00 बजे प्रस्थान कर 23.50 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 54803, जयपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 13.09.25 व 14.09.25 को (02 ट्रिप) जयपुर से 04.00 बजे रवाना होकर सीकर स्टेशन पर 06.30 बजे आगमन व 07.25 बजे प्रस्थान कर 12.30 बजे रेवाडी पहुंचेगी।