रियलिटी शो में बवाल! बसीर और अभिषेक की तकरार पर अमाल मलिक का तंज

0
41

मुंबई: इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ में टीवी एक्टर अभिषेक बजाज, बसीर अली और सिंगर अमाल मलिक के अलावा कई कंटेस्टेंट्स अपने गेम से दर्शकों को इंप्रेस कर रहे हैं। हाल ही में अभिषेक बजाज को कैप्टन बनाया गया। इस बात से बसीर अली खफा हैं। वह साबित करने की कोशिश में हैं कि अभिषेक एक कमजोर कैप्टन हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ।

बसीर ने अभिषेक को कहा फ्लॉप कैप्टन 
‘बिग बॉस 19’ के प्रोमो वीडियो में अभिषेक और बसीर अली के बीच जमकर झगड़ा हो रहा है। बसीर का कहना है कि अभिषेक के कैप्टन बनने के दौर में कई चीजें ठीक से नहीं हो रही हैं। इस बात से अभिषेक इंकार करते हैं। लेकिन बसीर, अभिषेक को फ्लॉप कैप्टन कह देते हैं। इस बात पर अभिषेक को गुस्सा आता है और दोनों के बीच झगड़ा होता है। 

अमाल मलिक बोले- ‘चलो झगड़ा करते हैं’
जब बसीर अली और अभिषेक बजाज बहसबाजी कर रहे थे तो सिंगर अमाल मलिक ‘बिग बॉस’ के घर में बर्तन धो रहे थे। यह झगड़ा देखकर वह कहते हैं, ‘पांचवां हफ्ता है, चलो झगड़ा करते हैं।’ इस बात के जरिए वह अभिषेक और बसीर अली पर तंज कस रहे थे। बसीर अली तो शो में अक्सर ही किसी ना किसी से झगड़ा करते रहते हैं। वह ऐसा करके शो की लाइमलाइट में बने रहना चाहते हैं, ऐसा सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है।

तान्या भी अपनी बातों के जरिए चर्चा में रहती हैं
इन दिनों 'बिग बॉस 19' में इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल भी नजर आ रही हैं। वह शो में अपनी अमीरी की कहानियां सुनाती रहती हैं, जिसे लेकर कई कंटेस्टेंट्स उनका मजाक भी बनाते हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि तान्या कि आधे से ज्यादा बातें झूठ हैं, वह जितना खुद को अमीर बताती हैं, उतनी हैं नहीं।