कुनिका सदानंद संग भिड़ीं फरहाना भट्ट, बोलीं– पूरा खानदान आएगा

0
34

मुंबई: बिग बॉस 19 के घर में इस समय गहमागहमी बढ़ती जा रही है। इस रियलिटी शो को शुरू हुए एक महीने हो गए हैं। अब आए दिन प्रतियोगियों के बीच कहासुनी, हाथापाई जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। आज बुधवार को शो का नया प्रोमो आया है, जिसमें फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद के बीच खतरनाक बहस होती दिख रही है।

कुनिका और फरहाना में हुई बहस
प्रोमो की शुरुआत में देखा जाता है कि कुनिका सदानंद सभी प्रतियोगियों के साथ बैठी हुई हैं। फिर वह कहती हैं कि बीते दिन फरहाना भट्ट के स्वार्थीपन को सबने देखा। फिर आगे दिखता है कि फरहाना गुस्से में कुनिका से कहती हैं, ‘आप सीधा मुझसे बात करिए।’ इसके जवाब में कुनिका ने कहा, ‘मेरा जो मन करेगा मैं वो करूंगी, मेरी मर्जी।’ इतना सुनते ही फरहाना जवाब देती हैं, ‘ये सब अपनी फिल्मों में रखिए, मेरे सामने बकवास मत करिए।’

रोने लगीं कुनिका सदानंद
आगे प्रोमो में देखा जाता है कि कुनिका सदानंद हाथ जोड़कर रोने लगती हैं और गिड़गिड़ाने जैसा नाटक करती हैं। ये देख फरहाना कहती हैं कि वो अश्नूर और अभिषेक के पास ही रहें बस। फिर फरहाना को आगबबूला होते हुए ये कहते सुना गया, ‘मैं आपके लेवल पर आई, तो वीकएंड पर आपका पूरा खानदान आएगा, याद रखना कुनिका।’ इतने के बाद अन्य कंटेस्टेंट फरहाना को रोकते नजर आते हैं। 

जबरदस्त होगा वीकएंड का वार
इस बार शो में मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे को नॉमिनेट किया गया है। अब इन 6 कंटेस्टेंट्स में से कौन इस हफ्ते घर से बेघर होगा ये वीकएंड वार पर पता चलेगा। ये आगामी शनिवार और रविवार बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि प्रतियोगियों के कारनामों की भी रिपोर्ट पेश की जाएगी।