राधा-कृष्ण की कहानी सुन भावुक हुए अमाल मलिक, कहा– प्यार का असली नाम है त्याग

0
187

मुंबई: सिंगर अमाल मलिक ‘बिग बॉस 18’ में बतौर प्रतियोगी शामिल हुए हैं। शो में कई प्रतियोगी के बीच वह तान्या मित्तल के करीब आए हैं, उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है। तान्या अपकमिंग एपिसाेड में अमाल मलिक को राधा और कृष्ण की कहानी सुनाएगी। इस एपिसोड का एक प्रोमाे वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में कहानी सुनते वक्त अमाल के हाव-भाव बदलते हुए दिखते हैं। वह सच्चे प्यार के बारे में अपनी सोच को भी जाहिर करते हैं। 

तान्या की कहानी पर अमाल का रिएक्शन 
अमाल ने जब तान्या मित्तल से राधा और कृष्ण के प्यार से जुड़ी एक कहानी सुनी तो कहा, ‘त्याग ही तो प्यार है।’ इसके बाद वह कुछ सोचने लगते हैं। कहीं खोए हुए से नजर आते हैं। ऐसा लगता है कि कहानी सुनकर अमाल इमोशनल हो गए हैं।

पिछले दिनों अमाल ने अपने एक तरफा प्यार का जिक्र भी किया 
पिछले एपिसोड में अमाल मलिक ने अपने एक तरफा प्यार का जिक्र भी किया था। वह ‘बिग बॉस’ में अकेले बैठे खुद से बात कर रहे थे। जिसमें वह कहते हैं, ‘हम अपनी लाइफ के ऐसे फेज में कभी चले जाते हैं, जब बहुत उदास हो जाते हैं। किसी से बात करने का मन नहीं होता। तब हमारी जिंदगी में ऐसा शख्स आता है, जो दिल को छू जाता है। ये इंसान मेरी जिंदगी में आना ही थो तो पहले क्यों नहीं आया। पहले मिलते तो ज्यादा वक्त होता, ज्यादा प्यार कर पाता। ऐसा इंसान बिल्कुल है, जो मेरी दिल की धड़कनों को तेज कर देता है। फिलहाल तो यह प्यार एक तरफा है। लेकिन जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर जाऊंगा तो उम्मीद है कि ये प्यार दो तरफा होगा।’