पूर्व सिक्योरिटी गार्ड की करतूत से दहला इलाका, कर्ज विवाद बना फायरिंग की वजह

0
19

जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में रिटायर्ड भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी दिनेश दयाल गुप्ता के घर 24 सितंबर की रात फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें, गिरफ्तार आरोपी कोई रिटायर्ड अधिकारी का पूर्व सिक्योरिटी गार्ड भरत लाल उर्फ भरत सिंह मीणा (35) है। आरोपी करौली के हिण्डौन का निवासी है और वर्तमान में जयपुर के दादू दयाल नगर, मुहाना में रहता है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी कट्टा, छह कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है।

मकान मालिक से लेना चाहता था बदला
पुलिस जांच में सामने आया कि वर्ष 2023 में भरत लाल अपनी पत्नी के साथ दिनेश दयाल गुप्ता के घर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। मकान मालिक के बाहर जाने पर उसने और उसकी पत्नी ने घर से चोरी की और फरार हो गए। मालिक की शिकायत पर बजाज नगर थाना पुलिस ने दोनों को चेन्नई से गिरफ्तार किया था।

इस मामले में जमानत करवाने में भरत लाल का काफी पैसा खर्च हुआ, जिसके चलते वह कर्ज में डूब गया। उसने अपने कर्जदार बनने का जिम्मेदार रिटायर्ड IRS अधिकारी को माना और उनसे बदला लेने की ठान ली।

धमकी से शुरू हुआ था सिलसिला
डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन के अनुसार, चार-पांच दिन पहले भरत लाल ने दिनेश दयाल को फोन पर गाली-गलौज की और धमकी दी कि वह उनके घर में डीजल छिड़ककर आग लगा देगा और उनकी जान ले लेगा। उसने रंगदारी की मांग भी की। जब उसे कोई जवाब नहीं मिला तो उसने डराने के इरादे से फायरिंग की साजिश रची।