शिलांग। मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले में मणिपुर के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 2.5 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से भारत, दक्षिण कोरिया, कजाकिस्तान और म्यांमार सहित कई देशों के नोट और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। वेस्ट जयंतिया हिल्स के एसपी गिरि प्रसाद ने बताया कि जिला पुलिस और स्टेट एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की एक जॉइंट टीम ने रविवार देर रात फ्रामर मेर पुलिस ट्रैफिक सेल के पास एक गाड़ी को रोका। गाड़ी खलीहरियात से जोवाई जा रही थी। गाड़ी की तलाशी ली गई और 512.63 ग्राम हेरोइन से भरे 50 साबुन के डिब्बे जब्त किए गए। इसके बाद गाड़ी में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान मणिपुर के कांगपोकपी और चुराचांदपुर जिलों के रहने वाले चुचुंग सेरटो और थांगगिन तोवथांग के रूप में हुई है।