क्रिकेट का नया सितारा! सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में तोड़ा रिकॉर्ड, छक्कों से मचाया गदर

0
22

नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में गर्दा मचाया है. जो काम वहां की जमीन पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में नहीं कर पाए, वो उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में करके दिखाया है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक जड़ा है. ये कमाल उन्होंने वहां पर खेले पहले ही अंडर 19 टेस्ट मैच में किया है. वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ अपना शतक सिर्फ 78 गेंदों पर पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने इतने छक्के मारे कि उनके खिलाफ बनाई सारी ऑस्ट्रेलियाई रणनीति धरी की धरी रह गई.

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में ठोका पहला शतक
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे. वहीं 78वीं गेंदपर उन्होंने अपना शतक जड़ा, जिसमें 7 छक्के शामिल रहे. उनकी कुल इनिंग 86 गेंदों की रही, जिसमें 8 छक्के और 9 चौके के साथ 113 रन बनाए. 131.39 की स्ट्राइक रेट से जमाया ये शतक ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में जमाया उनका दूसरा शतक है. वहीं, ये ऑस्ट्रेलिया में वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से निकला पहला शतक है.

ब्रेंडन मैक्कलम के जैसा बनाया रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 78 गेंदों में शतक पूरा कर, यूथ टेस्ट के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया है. इसी के साथ उन्होंने ब्रेंडन मैक्कलम के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. वो न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम के बाद सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अंडर 19 टेस्ट में 100 से कम गेंदों के अंदर 2 शतक जड़े हैं.

ऑस्ट्रेलिया में फैंस की उम्मीदों पर उतरे खरे
वैभव सूर्यवंशी का ये ऑस्ट्रेलिया का पहला और ओवरऑल दूसरा विदेशी दौरा था. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड का दौरा किया था, पर वहां पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में वैभव सूर्यवंशी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने वही काम किया जो करने के मकसद से वो वहां गए थे और जिसकी उम्मीद उनके चाहने वाले भी उनसे कर रहे थे. वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है.