मुंबई: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और सिंगर टायरेज गिब्सन एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फिल्म सीरीज से दुनिया भर में पहचान बनाने वाले टायरेज गिब्सन को जॉर्जिया (अमेरिका) की पुलिस ने हाल ही में क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार किया। यह मामला उनके पालतू कुत्तों से जुड़ा है, जिन्होंने कथित तौर पर एक पड़ोसी के छोटे स्पैनियल डॉग पर हमला कर उसकी जान ले ली थी।
क्या है पूरा मामला?
फुल्टन काउंटी पुलिस के अनुसार यह घटना 18 सितंबर को हुई थी। पड़ोसी का कुत्ता अचानक टायरेज गिब्सन के केन कोर्सो नस्ल के चार कुत्तों के हमले का शिकार हो गया। घायल कुत्ते को तुरंत पशु चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद इलाके में दहशत फैल गई क्योंकि वही कुत्ते थोड़ी देर बाद कैमरे में पड़ोस के दूसरे घर में घूमते भी दिखे। वहां तक कि एक महिला पड़ोसी ने पुलिस से शिकायत की कि वह अपनी कार तक नहीं जा पा रही थी क्योंकि कुत्ते रास्ता रोक कर खड़े थे।
गिरफ्तारी और जमानत
टायरेज गिब्सन के खिलाफ करीब 1 हफ्ते पहले गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। इसके बाद उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर 3 अक्टूबर की सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, उसी दिन 20,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 16.6 लाख रुपये) के बॉन्ड पर उन्हें रिहाई मिल गई। पुलिस का कहना है कि गिब्सन ने अब तक अपने कुत्तों को पूरी तरह अधिकारियों को नहीं सौंपा है।
वकील और अभिनेता का पक्ष
गिब्सन के वकील गेब बैंक्स ने मीडिया को बताया कि घटना के समय टायरेज गिब्सन घर पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने दावा किया कि अभिनेता ने तुरंत फैसला लेते हुए अपने कुत्तों को नए और सुरक्षित घर में भेज दिया है। गिब्सन का कहना है कि उन्होंने ये कुत्ते कभी भी हिंसक बनाने के लिए नहीं पाले थे बल्कि सिर्फ अपनी परिवार की सुरक्षा के लिए रखे थे।
सोशल मीडिया पर भी गिब्सन ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उनके पालतू कुत्तों के पुराने क्लिप्स दिखाए गए। इसके साथ ही उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि यह घटना उनके लिए भी किसी डरावने सपने से कम नहीं है। गिब्सन ने पड़ोसी के परिवार से माफी मांगते हुए कहा- 'मेरा दिल टूटा हुआ है। मैं जानता हूं आपके पालतू की जगह कोई नहीं ले सकता। मैं इस मामले का सामना ईमानदारी और जिम्मेदारी से करूंगा।'
विवाद से करियर पर असर?
हॉलीवुड में टायरेज गिब्सन एक स्थापित नाम हैं। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी, ‘ट्रांसफॉर्मर्स’ और कई बड़ी फिल्मों में उन्होंने दमदार किरदार निभाए हैं। लेकिन यह मामला उनके लिए एक गंभीर कानूनी संकट बन गया है। पशु क्रूरता के मामलों को अमेरिका में बेहद संवेदनशीलता से लिया जाता है। ऐसे में आने वाले समय में यह देखना होगा कि इस विवाद का असर उनके करियर और उनकी अगली फिल्मों पर कितना पड़ता है।