बिहार में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा, 90 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया

0
11

डेस्क। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बिहार (Bihar) की सभी 243 सीटों पर चुनाव (Election) लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही 90 उम्मीदवारों (Candidates) की सूची भी जारी कर दी गई है। पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी की गई हैं। पहली सूची में 42 नाम थे। वहीं, दूसरी सूची में 48 नाम शामिल हैं। इससे पहले जनसुराज और एनडीए गठबंधन की तरफ से भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है। हालांकि, अब तक इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला नहीं हुआ है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरण में होना है और पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है। ऐसे में इंडिया गठबंधन में भी सीट शेयरिंग का ऐलान गुरुवार को ही संभव है।