मुंबई: बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट एक बार फिर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आने वाली है। फिलहाल उनकी आगामी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। वहीं अब फिल्म के सेट से आलिया का पहला लुक सामने आने के बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया है।
आलिया भट्ट का लुक हुआ वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो सिल्वर कलर की साड़ी और 60-70 के दशक से प्रेरित हेयरस्टाइल में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह फोटो ‘लव एंड वॉर’ के शूटिंग सेट से लीक हुई है। आलिया के इस क्लासिक और एलीगेंट लुक को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कई यूजर्स ने कमेंट किया – “भंसाली की फिल्म में आलिया का रॉयल लुक हमेशा दिल जीत लेता है।”
भंसाली की भव्य दुनिया में एक नई प्रेम कहानी
सूत्रों के मुताबिक 'लव एंड वॉर' एक गहन इमोशनल ड्रामा है, जिसकी प्रेरणा 1964 की क्लासिक फिल्म ‘संगम’ से ली गई है। फिल्म में प्यार, त्याग और अहंकार की टकराहट को नए युग की पृष्ठभूमि में दिखाया जाएगा। संजय लीला भंसाली के सेट हमेशा अपनी भव्यता, कला और संगीत के लिए मशहूर रहे हैं और इस फिल्म से भी दर्शकों को उसी स्तर की भव्यता की उम्मीद है।
'भंसाली के साथ काम करना सपना जैसा'
हाल ही में एक इवेंट में रणबीर कपूर ने बताया कि भंसाली के साथ 17 साल बाद दोबारा काम करना उनके लिए बेहद खास अनुभव है। उन्होंने कहा, 'संजय सर के साथ काम करना किसी भी कलाकार का सपना होता है। वो भावनाओं, संगीत और भारतीय संस्कृति को जिस गहराई से समझते हैं, वो अद्भुत है। उनके सेट पर हर सीन आत्मा को झकझोर देने वाला होता है।'
फैंस की बढ़ती उत्सुकता
आलिया और रणबीर की यह जोड़ी आखिरी बार फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ नजर आई थी। वहीं विक्की कौशल और आलिया की केमिस्ट्री दर्शक पहले ‘राजी’ में देख चुके हैं। ऐसे में तीनों के साथ आने से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
रिलीज से पहले ही ट्रेंड में फिल्म
'लव एंड वॉर' की शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है और यह फिल्म 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म के सेट से हर छोटी डिटेल फैंस के बीच वायरल हो रही है, जिससे यह साबित होता है कि भंसाली की फिल्मों के लिए दर्शकों का प्यार अभी भी बरकरार है। फिलहाल, आलिया भट्ट का यह लीक लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और फैन्स बेसब्री से फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं।