मनोरंजनमहान संगीतकार क्लॉस डोल्डिंगर नहीं रहे, ‘दास बूट’ से ‘नेवर एंडिंग स्टोरी’ तक दी अमर धुनेंBy News Desk - October 20, 202505FacebookTwitterPinterestWhatsApp मुंबई: वुल्फगैंग पीटरसन की 'दास बूट' और क्लासिक फिल्म 'द नेवरएंडिंग स्टोरी' के प्रतिष्ठित साउंडट्रैक को तैयार करने के लिए जाने जाने वाले महान जर्मन सैक्सोफोनिस्ट और संगीतकार क्लॉस डोल्डिंगर का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।