पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए (For the Bihar Assembly Elections) राजद ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी (RJD released the list of 143 Candidates) ।
राजद की सूची में कई ऐसी सीटें हैं, जहां कांग्रेस भी उम्मीदवार उतार चुकी है। इस सूची में तेजस्वी यादव को राघोपुर विधानसभा सीट से राजद का प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, बिहारीगंज से रेणु कुशवाहा, वारसलीगंज से अनिता देवी महतो, अलीनगर से विनोद मिश्रा और हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया को प्रत्याशी बनाया गया है। सिवान से राजद ने अवध बिहारी चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल छपरा से चुनावी मैदान में होंगे। जबकि, गरखा से सुरेंद्र राम, महुआ से मुकेश रौशन, बाढ़ से कर्मवीर सिंह, मोकामा से वीणा देवी, मनेर से भाई वीरेंद्र, हिलसा से शक्ति सिंह तथा दानापुर से राजद ने एक बार फिर रीतलाल राय को उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह राजद ने सुल्तानगंज से चंदन सिन्हा, रामगढ़ से अजित सिंह, कहलगांव से रजनीश भारती, रुपौली से बीमा भारती, शाहपुर से राहुल तिवारी और नरकटियागंज से दीपक यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा, राजद ने मोहनिया से श्वेता सुमन, भभुआ से बीरेंद्र कुशवाहा, चैनपुर से बृजकिशोर बिंद, सासाराम से सतेंद्र शाह, गोह से अमरेंद्र कुशवाहा, ओबरा से ऋषि कुमार और नबीनगर से अमोद चंद्रवंशी को प्रत्याशी बनाया है। जमुई से शमशाद आलम, बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह और टेकारी से अजय दांगी चुनावी मैदान में होंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है।