व्यापार: ब्राजील की सरकारी तेल कंपनी पेट्रोब्रास को अमेज़न नदी के मुहाने के पास अन्वेषण के मकसद से ड्रिलिंग की अनुमति मिल गई है। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब कुछ ही हफ्तों में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (COP30) आयोजित होने वाला है। इसमें जीवाश्म ईंधनों के उपयोग में कटौती पर चर्चा होगी। सोमवार को दी गई मंजूरी के मुताबिक ड्रिलिंग एफ़ज़ेडए-एम-059 ब्लॉक में की जाएगी। यह जगह अमापा राज्य के तट से 175 किलोमीटर दूर स्थित है। पेट्रोब्रास के अनुसार, यह ड्रिलिंग कार्य पांच महीने तक चलेगा और इसमें तेल उत्पादन नहीं होगा। खनन की यह अनुमति ब्राज़ीलियाई पर्यावरण संस्थान (IBAMA) ने दी है, जो पर्यावरण मंत्रालय के अधीन काम करता है। ऊर्जा मंत्री अलेक्ज़ांद्रे सिल्वेरा ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों पर ड्रिलिंग सुनिश्चित करेगी। गौरतलब है कि विहत जून माह में ब्राजील ने अमेज़न क्षेत्र के पास कई भूमि और अपतटीय तेल ब्लॉकों की नीलामी की थी। तेल ब्लॉक को शेवरॉन, एक्सॉनमोबिल, पेट्रोब्रास और चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को आवंटित किए गए थे। पर्यावरण कार्यकर्ताओं और आदिवासी समूहों ने इस परियोजना का विरोध किया है। उनका कहना है कि जिस क्षेत्र में खनन होना है वह तेज समुद्री धाराओं और अमेजन तट के पास होने के कारण पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील है।