छोटे शहरों का जलवा: दिवाली पर ऑनलाइन शॉपिंग में दिल्ली-मुंबई को दी टक्कर

0
16

व्यापार: ऑनलाइन शॉपिंग सिर्फ मैट्रो सिटीज तक सिमटकर नहीं रह गई है. अब छोट शहरों में भी इसका क्रेज लगातार बढ़ रहा है. खासका टीयर 2 और टियर 3 शहरों में. इसकी बानगी इस बार दिवाली फेस्टिव सीजन में देखने को मिली. एक रिपोर्ट के अनुसार इस बार ऑनलाइन ऑर्डर्स सबसे ज्यादा टियर 2 और टियर 3 शहरों से देखने काे मिले हैं. इसका मतलब है ई-शॉपिंग के मामले में छोटे शहरों ने मैट्रो​ सिटीज तक को पीछे छोड़ दिया है. इस बार छोटे शहरों से जमकर ई-शॉपिंग की गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस रिपोर्ट में ये बात निकलकर सामने आई है.

छोटे शहरों ने मारी बाजी
इस साल, भारत की ऑनलाइन दिवाली शॉपिंग नॉन मैट्रो सिटीज से ज्यादा देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि इन सिटीज से कुल ऑर्डर्स में से 3 चौथाई ऑर्डर्स देखने को मिले. उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, टियर 3 शहरों ने अकेले कुल ऑर्डर में आधे से ज्यादा का योगदान दिया. लॉजिस्टिक्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म क्लिकपोस्ट ने 4.25 करोड़ से ज्यादा शिपमेंट का ऐनालिसिस किया. जिसमें पाया कि नॉन मैट्रो सिटीज से अब त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स शॉपिंग को ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं. पीटीआई के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 में टियर 3 शहरों में अकेले सभी ऑर्डरों का 50.7 फीसदी हिस्सा था. टियर 2 की हिस्सेदारी 24.8 फीसदी है. इसका मतलब है कि देश के कुल ऑर्डर्र वॉल्यूम में छोटे शहरों या यूं कहें कि नॉन मैट्रो की हिस्सेदारी लगभग तीन-चौथाई (74.7 फीसदी) है.

कैसे बढ़े छोटे शहरों से ऑर्डर्स
दुर्गा पूजा जैसे आयोजनों से त्योहारी खरीदारी को बढ़ावा मिला, जिसमें पूजा से पहले के सप्ताह में फैशन के ऑर्डर 14.3 फीसदी बढ़ गए, और करवा चौथ, जब ब्यूटी प्रोडक्ट्स की खरीदारी ने फैशन खर्च को लगभग दोगुना कर दिया. बढ़ते वॉल्यूम के बावजूद, भारत के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क ने 2.83 दिनों का एवरेज डिस्ट्रीब्यूशन टाइम बनाए रखा. उसी दिन हाइपरलोकल डिलीवरी में भी साल-दर-साल 42 फीसदी का इजाफा देखने को मिला.

पीटीआई ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि एवरेज ऑर्डर वैल्यू 2024 में 3,281 रुपए से 32.5 फीसदी बढ़कर 2025 में 4,346 रुपए हो गया. क्लिकपोस्ट के को फाउंडर और सीईओ नमन विजय ने कहा कि स्मार्ट प्लेयर अगले साल के लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं. जिसके तहत सैकड़ों शहरों में उसी दिन डिलीवरी का खाका करना, 1 लाख ऑर्डर और 1 मिनट में संतुष्टि आदि शामिल हैं. क्लिकपोस्ट भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, मिडिल ईस्ट और अमेरिका में नायका, प्यूमा, कैरेटलेन और वॉलमार्ट सहित 450 से ज़्यादा ब्रांडों के लिए हर महीने 5 करोड़ से ज़्यादा शिपमेंट काे मैनेज करता है.