महागठबंधन के सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान, जानें RJD-कांग्रेस में किसकी सीटें बढ़ी-घटीं

0
8

नई दिल्ली: चुनाव (Election 2025) के आखिर में ही सही अब महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आ गया है लेकिन इन में दिलचस्प बात यह है की 243 विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के घटक दल 252 विधानसभा क्षेत्र में अपने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है यानि करीब 9 विधानसभा की सीट ऐसी है जहां महागठबंधन के घटक दल आपस में ही फाइट कर रहें है और उनके सामने है एनडीए का उम्मीदवार. किसी विधानसभा में राजद और कांग्रेस तो किसी पर कांग्रेस और VIP और किसी पर LEFT और कांग्रेस आमने-सामने अपने उम्मीदवारों को उतार दिया है.

 

महागठबंधन की सीट शेयरिंग, 2025 vs 2020
राजद ने अब 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, पिछले चुनाव में 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 75 जीती थीं
कांग्रेस ने अब 61 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, पिछले चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 19 जीती थीं
CPI ML ने अब 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, पिछले चुनाव में 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 12 जीती थीं
CPI ने अब 09 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, पिछले चुनाव में 06 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 2 जीती थीं
CPM ने अब 04 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, पिछले चुनाव में 04 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 2 जीती थीं
इस बार मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने 15 सीट पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जोकि पहली बार महागठबंधन के साथ जुड़ी है.

महागठबंधन के मुख्य दल राजद की ओर से तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव ने एक साथ 143 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए कि चाहे कुछ हो जाए, इस बार पार्टी 140 से ज्यादा सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी. लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम पहले नंबर पर है और वे खुद वैशाली जिले की राघोपुर सीट से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ेंगे. छपरा से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, कांटी से इस्माइल मंसूरी, दरभंगा से ललित यादव, मुंगेर से मुकेश यादव और हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया को टिकट दिया है, हालांकि टिकट न मिलने से गुस्साए बागी नेता चुनावों में सिरदर्दी बन सकते हैं।