1 रन पर गिरे 4 विकेट, अंतिम ओवर में बदल गया खेल, श्रीलंका की कप्तानी ने बांग्लादेश को किया एलिमिनेट

0
11

नई दिल्ली: जीती हुई बाजी पलटते ही बांग्लादेश, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. बांग्लादेश को मैच में हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने में श्रीलंकाई कप्तान चामिरा अट्टापट्टू का बड़ा हाथ रहा. श्रीलंकाई कप्तान ने बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने की स्क्रिप्ट मैच के आखिरी ओवर में लिखी. उन्होंने ऐसा करते हुए अपने 15 साल के वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी कर डाला.

आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, 5 विकेट बाकी
मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में खेले मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बना लिए. यानी, मैच उसकी मुट्ठी में था. अब आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 9 रन बनाने थे और हाथ में 5 विकेट बचे थे.

टीम के सामने बड़ा संकट देखकर श्रीलंकाई कप्तान चामिरा अट्टापट्टू ने भी एक बड़ा फैसला किया. उन्होंने आखिरी ओवर खुद ही डालने की ठानी. और, वो कहते हैं ना कि किस्मत भी हिम्मतवालों का ही साथ देती है. अब श्रीलंका की कप्तान और सबसे तजुर्बेकार खिलाड़ी ने जब हिम्मत दिखाई तो किस्मत भी मेहरबान हो गई. और, मैच का रुख पलटने लगा.

1 रन पर 4 विकेट, आखिरी ओवर में हार गई बांग्लादेश
चामिरा अट्टापट्टू ने अपने 10वें और बांग्लादेश की इनिंग के 50वें ओवर की पहली गेंद पर ही राबेया खान का विकेट ले लिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर नाहिदा अख्तर रनआउट हो गईं. तीसरी गेंद पर अट्टापट्टू ने 77 रन बनाकर खेल रहीं निगार सुल्ताना को आउट कर दिया. इसके बाद अट्टापट्टू की चौथी गेंद मारूफा अख्तर के पवेलियन लौटने का पैगाम लेकर आई. मतलब पहली 4 गेंदों पर 4 विकेट गिरे और रन बने जीरो.

बांग्लादेश की इनिंग की अब आखिरी 2 गेंद बची थी, जिन पर उन्हें अभी भी 9 रन चाहिए थे. वहीं हाथ में विकेट अब 1 ही बचे रह गए थे. श्रीलंकाई कप्तान अट्टापट्टू की 5वीं गेंद पर बांग्लदेश ने 1 रन चुराए. वहीं आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. और, इस तरह बांग्लादेश की टीम एक जीता हुआ मैच हार गई. नतीजा, ये हुआ कि उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

चामिरा अट्टापट्टू का करियर बेस्ट प्रदर्शन
श्रीलंकाई कप्तान चामिरा अट्टापट्टू ने बल्लेबाजी के दौरान तो 4000 वनडे रन के माइलस्टोन को छुआ ही था. गेंदबाजी में 10 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट लेने के बाद उन्होंने वनडे में अपने 50 विकेटों की स्क्रिप्ट भी लिख दी. बांग्लादेश के खिलाफ 42 रन देकर झटके 4 विकेट वनडे में अट्टापट्टू का बेस्ट बॉलिंग फीगर भी है.