मुंबई । सनातन के खिलाफ सोचने के लिए और आरएएस (RSS) पर प्रतिबंध लगाने के लिए ऐसे सैकड़ों सिद्दारमैया (Siddaramaiah) को जन्म लेना होगा। यह बातें महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे (Maharashtra Minister Nitesh Rane) ने कही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नहीं होगा। सनातन धर्म इतना महान है कि यह सभी को ठीक कर देगा। नितेश राणे उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें सिद्दारमैया ने लोगों को सनातनियों की संगत से दूर रहने के लिए कहा है। बताया जाता है कि कर्नाटक के सीएम ने यह भी कहा है कि आरएसएस से सावधान रहने की जरूरत है।
बता दें कि शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने एक बयान जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि लोगों को सनातनियों से दूर रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा के वैचारिक केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी लोगों को बचकर रहना चाहिए। सिद्दारमैया ने यह भी आरोप लगाया कि इन संगठनों ने बीआर अंबेडकर और उनके नेतृत्व में बने संविधान का विरोध किया था।