छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान: जिलाध्यक्षों की लिस्ट से पहले ही मचा बवाल

0
8

छत्तीसगढ़ में लंबे समय से कांग्रेस के जिलाध्यक्षों का इंतजार है. प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज है. जल्द ही सभी जिलों में कांग्रेस अपने अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है. इस हलचल के बीच पार्टी के नेताओं की बीच मचा हुआ घमासान अब खुलकर सामने आने लगा है. रायपुर से दावेदार श्रीकुमार मेनन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जताई है.

श्रीकुमार मेनन ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

रायपुर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष के दावेदार श्रीकुमार मेनन ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें धोखा, गद्दार और पीठ में छूरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. उनकी पोस्ट सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.

इतना धोखा कैसे सह सकते हो?

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘किसी ने कहा कि आप इतना धोखा कैसे सह सकते हो? धोखा वो भी अपने लोगों से, तो मैंने कहा- भाई धोखा तो नमकहराम और गद्दार करते हैं, जिनको हमने सब दिया वो ही हमारे पीठ पर छूरा भोके हैं.’

कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर दिल्ली में बैठक

वहीं, आज दिल्ली में कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर बड़ी बैठक होने वाली है. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल करेंगे. वह AICC के ऑब्जर्वर के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी वन टू वन चर्चा करेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव भी इस वन टू वन चर्चा में शामिल होंगे.

बता दें कि कांग्रेस नेता श्रीकुमार मेनन से पहले नेता शिव सिंह ठाकुर भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी और निराशा व्यक्त कर चुके हैं.