सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर ‘दे कॉल हिम ओजी’, फैंस बोले– उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी

0
9

मुंबई: दक्षिण भारतीय सिनेमा में जब भी बड़े पैमाने की एक्शन फिल्मों की बात होती है, तो पवन कल्याण का नाम सबसे ऊपर आता है। सितंबर में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने न सिर्फ तेलुगु सिनेमा बल्कि पूरे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। सुजीत के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु मूवी साबित हुई, जिसने पहले ही दिन 155 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके नया रिकॉर्ड कायम किया।

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन
फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ की शुरुआत ही ब्लॉकबस्टर ओपनिंग से हुई थी। पहले हफ्ते में यह फिल्म 190 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस कर चुकी थी, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 294 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। 300 करोड़ के आंकड़े को पार करने के साथ यह 2025 की सबसे बड़ी तेलुगु फिल्म बन गई। इस फिल्म की सफलता ने पवन कल्याण को एक बार फिर इंडस्ट्री के ‘पावर स्टार’ के रूप में स्थापित कर दिया।

अब ओटीटी पर रिलीज हुई
थिएटर्स में शानदार सफलता के बाद अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। 23 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुए OTT वर्जन में यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है। हालांकि, फैंस का उत्साह इसके साथ कुछ नाराजगी में भी बदल गया। दर्शक लंबे समय से फिल्म के अनकट वर्जन की मांग कर रहे थे, लेकिन नेटफ्लिक्स पर वही थिएट्रिकल कट रिलीज किया गया जिसे देखकर फैंस को निराशा हुई। कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई कि प्रोमो में दिखाए गए कुछ सीन फाइनल फिल्म में मौजूद नहीं हैं।

दर्शकों की मांग
फैंस का कहना है कि असली संतुष्टि तभी मिलेगी जब मेकर्स डिलीटेड सीन को यूट्यूब पर रिलीज करेंगे। अब जब फिल्म ओटीटी पर भी बिल्कुल वैसे ही रिलीज हुई है जैसे कि सिनेमाघरों में तो फैंस सोशल मीडिया पर मांग कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

पवन कल्याण का डबल इम्पैक्ट
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान पवन कल्याण का राजनीतिक जीवन भी सुर्खियों में था। 2024 में आंध्र प्रदेश के 11वें डिप्टी सीएम बनने के बाद उन्होंने थोड़े समय के लिए फिल्म की शूटिंग रोकी थी। इसी वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट 2024 से बढ़ाकर 2025 कर दी गई थी। लेकिन जब यह आई, तो दर्शकों ने इसका स्वागत एक त्योहार की तरह किया।

दमदार स्टारकास्ट और थमन का संगीत
फिल्म में इमरान हाशमी ने खलनायक के रूप में शानदार अभिनय किया, जबकि प्रियंका अरुल मोहन ने पवन कल्याण के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रकाश राज, श्रिय्या रेड्डी, अर्जुन दास और नेहा शेट्टी (स्पेशल सॉन्ग) ने भी अपनी भूमिकाओं से फिल्म को और समृद्ध बनाया। वहीं, थमन एस के संगीत ने फिल्म की ग्रैंडनेस में चार चांद लगाए।