बाबर आजम लौटे पाकिस्तान की T20I टीम में, एक बड़े गेंदबाज को नहीं मिली जगह

0
12

नई दिल्ली: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 T20I और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 28 अक्टूबर से होने जा रही है. इसके लिए पाकिस्तान की T20I और वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में बाबर आजम की वापसी हुई है. वो करीब 10 महीने के बाद इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे. टीम के कप्तान सलमान आगा ही होंगे. इस दौरान स्टार तेज गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस गेंदबाज ने एशिया कप के फाइनल में काफी खराब गेंदबाजी की थी.

बाबर आजम के लिए बड़ी खुशखबरी
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बड़ी खुशखबरी मिली है. उनको इस टीम के खिलाफ 28 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय बदलाव की बयार चल रही है, क्योंकि सेलेक्टर्स ने आगामी घरेलू सीजन के लिए अपनी T20I और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी बने हैं जबकि T20I टीम की कप्तान एक बार फिर सलमान आगा के हाथों में होगी.

T20I वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को मिला मौका
बाबर ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में T20I मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था. इसके बाद से वो टीम से बाहर थे. हालांकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि उनके टीम से बाहर होने की वजह से पाकिस्तान ने एशिया कप में खराब प्रदर्शन किया था. 29 साल का ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I और श्रीलंका- जिम्बाब्वे के साथ ट्राई सीरीज में खेलते नजर आएगा.

फखर जमां को लगा बड़ा झटका
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की बल्लेबाजी काफी खराब रही. केवल सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट केवल 116.04 रहा. इस बीच, स्टार बल्लेबाज फखर जमां को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल कर दिया गया है, जबकि उन्हें एक खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है.

इस टीम में बाबर अकेले वापसी नहीं कर रहे हैं, अब्दुल समद और नसीम शाह भी हाल के दौरों से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं, जबकि 24 साल के स्पिनर उस्मान तारिक को पहली बार नेशनल टीम में जगह मिली है. इस दौरान हारिस रऊफ को बड़ा झटका लगा है.

हारिस रऊफ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल
हालांकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. हारिस ने एशिया कप में खराब प्रदर्शन किया था. जिसकी वजह से टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा लगातार कम स्कोर बनाने वाले मोहम्मद हारिस को भी टीम से बाहर कर दिया गया है, उनकी जगह उस्मान खान को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है.

बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान मुकिम को फखर और रऊफ के साथ रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. मोहम्मद रिजवान को अभी T20I टीम में शामिल नहीं किया गया है.

ये पाकिस्तान का स्क्वॉड
T20I टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक.

रिजर्व खिलाड़ी: फखर जमां, हारिस रऊफ, सूफियान मुकिम

वनडे टीम: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फैसल अकरम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा.