फर्जी रेप केस और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में ब्यूटीपार्लर संचालिका गिरफ्तार

0
12

झालावाड़: जिले की सदर थाना पुलिस ने देवराज गुर्जर की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्यूटीपार्लर संचालिका ममता सुमन को गिरफ्तार किया। जांच में मामला हनी ट्रैप का निकला। आरोपी महिला ने देवराज पर झूठे रेप का केस दर्ज कराया और जबरन शादी का दबाव बनाकर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार, मृतक देवराज की पत्नी नीतू गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ममता सुमन ने उनके पति को दोस्ती में फंसाकर पैसे और ज्वैलरी हड़पी। इस तनाव में देवराज ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामले में हनी ट्रैप, जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया।

जांच में सामने आया कि ममता सुमन सिर्फ अपने दबाव में नहीं थी, बल्कि उसके परिजन भी देवराज पर उसकी पत्नी नीतू को तलाक देकर ममता से शादी करने का दबाव बना रहे थे। आरोपी महिला ने लाखों रुपए की ज्वैलरी भी ऐंठी थी। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है और आगे और गिरफ्तारी की संभावना है।

एसएचओ रामस्वरूप राठौर ने बताया कि ममता सुमन के खिलाफ धारा 351(2) और 351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। धारा 351(2) के तहत सम्मान या प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने पर 2 साल तक की कैद या जुर्माना, जबकि 351(3) के तहत गंभीर धमकियों पर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है।