भूपेश बघेल का BJP पर हमला, नक्सलियों की घर वापसी के दावों पर उठाए सवाल

0
12

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के एक बार फिर तीखे तेवर देखने को मिले हैं. उन्होंने नक्सलवाद और नक्सलियों के आत्मसर्पण को लेकर BJP की ओर से किए जा रहे दावों पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में SIR की तैयारी को लेकर भी निशाना साधा है.

‘जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे…’

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलवाद और नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर BJP की ओर से किए जा रहे दावों पर निशाना साधते हुए सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा- ‘जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब भी कहा था कि 6 महीने में नक्सलवाद खत्म कर देंगे. राज्य सरकार ने ऐसी कौन सी नीति अपनाई है जरा बताएं. यहां के नक्सली तेलंगाना और महाराष्ट्र में सरेंडर कर रहे हैं. आपकी नीति अगर अच्छी है तो वहां जाकर आत्मसमर्पण क्यों करते हैं?’

‘निर्वाचन आयोग ने अपनी पहचान…’

वहीं, छत्तीसगढ़ में SIR की तैयारी को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग पर हमला बोला है. उन्होंने कहा- ‘निर्वाचन आयोग ने अपनी पहचान खो दिया है. SIR के लिए राजनीतिक दलों के साथ बैठक करनी चाहिए. SIR किसके लिए किया जा रहा है- लोकतंत्र या प्रजातंत्र? एक दल हो तो रूस और चीन जैसे हालात हो जाएंगे. EC केंद्र सरकार के अधीन एक विभाग हो चुका है.’

दिल्ली दौरे पर रवाना हुए भूपेश बघेल

पूर्व CM भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं. वह आज दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की संगठन सृजन की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक को लेकर उन्होंने कहा- ‘संगठन सृजन के तहत ऑब्जर्वरों से मुलाकात होगी. संगठन के नेता के सी वेणुगोपा समेत अन्य नेताओं को ऑब्जर्वरों के साथ बातचीत होगी. जल्द ही प्रदेश के लिए जिलाध्यक्षों की सूची जारी होगी.’