भोपाल। AIIMS भोपाल (Bhopal) के इमरजेंसी गेट के सामने मंगलवार देर रात रेजिडेंट डॉक्टरों (Resident Doctors) ने नशे में जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि चार डॉक्टर सड़क पर कार खड़ी करके शराब पार्टी (Wine Party) कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पुलिस के साथ बदतमीजी की।
वायरल वीडियो में एक डॉक्टर पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए कहता नजर आ रहा है, “2016 से यहां हूं, तुम कौन हो, मैं 10 थाना के अधिकारियों को जानता हूं।” वीडियो में कार की छत पर बीयर की बोतल रखी दिख रही है। दो डॉक्टर कार में नशे में धुत पड़े हैं और बीयर व स्नैक्स चारों ओर बिखरे हुए हैं।
जब पुलिस ने पूछा कि इतनी क्यों पी ली, तो डॉक्टर ने जवाब दिया कि हम यहीं के हैं, एम्स के हैं। घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। वीडियो में डॉक्टर मौके से भागने की कोशिश करता है, लेकिन पुलिसकर्मी उसे रोक लेते हैं। पुलिस ने पूरी रिपोर्ट तैयार कर एम्स प्रबंधन को भेज दी है।
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 11 बजे एम्स प्रशासन को घटना की जानकारी मिली। प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए समिति गठित कर दी है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि वीडियो में दिख रहे लोग वास्तव में एम्स से जुड़े हैं या नहीं। उनकी पहचान और विभाग की पुष्टि के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।









