जादू-टोना के शक में बेटे ने की 70 वर्षीय मां की हत्या, मानवता शर्मसार

0
30

झारखंड के दुमका जिले के भद्रा डिघा गांव में एक व्यक्ति ने अपनी 70 वर्षीय मां की कथित रूप से हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि उसकी मां जादू-टोना करती थी। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी। यह घटना 28 अक्टूबर को हुई थी, जब 41 वर्षीय आरोपी ने अपनी मां मुनी सोरेन पर चाकू से कई बार वार किया। घायल बुजुर्ग महिला को दुमका के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। गोपीकंदर थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि आरोपी को रविवार को मधुबन स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा, “महिला की मौत के बाद उसकी बेटी ने अपने भाई के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को शक था कि उसकी मां जादू-टोना करती थी और उसने अपनी 18 वर्षीय बेटी की मौत के लिए मां को जिम्मेदार ठहराया था।”

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पहले भी अपनी मां की हत्या की कोशिश की थी। उन्होंने बताया, “28 अक्टूबर की रात आरोपी शराब के नशे में था और अपनी बेटी की मौत को लेकर गुस्से में था। गुस्से में वह अपनी बहन के घर पहुंचा और वहां अपनी मां पर कई बार चाकू से वार कर दिया।”

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि पुलिस अब झारखंड विचक्राफ्ट प्रिवेंशन एक्ट, 2001 के तहत ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, “हम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DALSA) के साथ मिलकर सुदूर और घने जंगल वाले गांवों में जागरूकता शिविर आयोजित करेंगे, जहां अशिक्षा और अंधविश्वास के कारण इस तरह की घटनाएं अधिक होती हैं।”