प्रमोशन की राह में मौत: फिजिकल टेस्ट के दौरान हेड कांस्टेबल जब्बर सिंह का निधन

0
40

राजस्थान के उदयपुर में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जो ASI बनने वाले थे, लेकिन फिजिकल टेस्ट के दौरान 2 किलोमीटर दौड़ के बाद वह अचानक बेहोश हो गए और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस तरह एक हेड कांस्टेबल ने एएसआई बनने की जंग तो जीत ली, लेकिन हार्ट अटैक आने से जिंदगी से हार गए और उनकी सांस ने उनका साथ छोड़ दिया.

ये मामला उदयपुर के फतह सागर झील स्थित रानी रोड से सामने आया है, जहां सोमवार को हेड कांस्टेबल जब्बर सिंह गरासिया की मौत हो गई. 36 साल के जब्बर सिंह हेड कांस्टेबल के पद पर वर्तमान में झाड़ोल थाने में तैनात थे. 13 साल पहले वह हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे और लंबे समय से उदयपुर जिले में अपनी सेवाएं दे रहे थे. अब वह कांस्टेबल से ASI प्रमोशन का फिजिकल टेस्ट दे रहे थे. तभी उनकी मौत हो गई.

हेड कांस्टेबल से ASI प्रमोशन का टेस्ट
सोमवार को सुबह 9:30 बजे फतह सागर झील स्थित रानी रोड पर हेड कांस्टेबल से ASI प्रमोशन का टेस्ट चल रहा था. इसी टेस्ट में 2 किलोमीटर दौड़ पूरी करने के बाद वह बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें तुरंत एमबी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जब्बर सिंह 4 बहनों का अकेला भाई था. उनकी मौत के बाद अब उनके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

जवानों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया रवाना
जब्बर सिंह के शव को मोर्चरी में रखा गया और बाहर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पुष्पांजलि अर्पित की फिर उनके शव को पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया. उन्हें सभी पुलिसकर्मियों ने सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. जब्बर सिंह के पिता अर्जुन सिंह जेल विभाग से रिटायर्ड हैं. एएसआई किशन सिंह ने बताया कि जब्बर सिंह के पिता अर्जुन सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.