बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में 14 मंत्री अपनी किस्मत आजमाएंगे

0
22

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कैबिनेट के 14 मंत्री अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कल प्रथम चरण के चुनाव में इन मंत्रियों की किस्मत का फैसला होने वाला है। ध्यान रहे कि इसमें बीजेपी कोटे के दो डिप्टी सीएम भी शामिल हैं।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए वोटिंग कल सुबह से शुरू हो जाएगी। उसके साथ ही बिहार सरकार के उन 14 मंत्रियों की धुकधुकी भी बढ़ जाएगी, जो इस बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें बीजेपी कोटे के दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक इन सभी 14 मंत्रियों की धुकधुकी तेज हो गई है। काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही इनका तनाव भी बढ़ गया है। प्रथम चरण में बिहार के 121 सीटों पर वोटिंग है। इसमें 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता 1314 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे।

कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर!
इस चरण में प्रदेश की सियासत में दिग्गज की भूमिका में रहे कई नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। ये लोग चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। जिन 121 सीटों पर वोट डाले जाने हैं। उसमें एनडीए के 121 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। जबकि महागठबंधन की ओर से 126 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। उनकी भी किस्मत का फैसला होने जा रहा है। फर्स्ट फेज में एनडीए की ओर से बीजेपी के 48 उम्मीदवार मैदान में हैं। उधर, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 57 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
 
अन्य दलों का हाल

दूसरी ओर से लोजपा आर यानी चिराग पासवान की पार्टी के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा यानी उपेंद्र कुशवाही की पार्टी के दो प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। महागठबंधन की ओर से इस चरण में आरजेडी के 73, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14 और वीआईपी के पांच, माकपा के तीन और भाकपा के पांच सहित इंडियन इंकलाब पार्टी आईआईपी के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण की खास बात ये है कि बिहार सरकार में मंत्री रहे 14 चेहरे मैदान में हैं। उनकी किस्मत का फैसला जनता करेगी। ये बताएगी कि बिहार सरकार में मंत्री तो रहे लेकिन जनता के दिलों में कितनी जगह बना पाए हैं।