सरकार नाम की चीज है या नहीं? सीएम की कोई सुनता भी है या नहीं

0
17

जयपुर। राजस्थान में अंता विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्मा गई है। इस बीच पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस बीजेपी सरकार में क्या हो रहा है, किसी को कुछ पता नहीं है। सरकार नाम की चीज है भी या नहीं? उन्होंने कहा कि मुझे तो शक होता है कि कोई सीएम की बात सुनता भी है या नहीं।
गहलोत ने सीएम भजनलाल के दशहरा मेले में दिए गए भाषण को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या किसी राज्य का सीएम ऐसा बोल सकता है कि अहंकार का साथ दो, बुराई का साथ दो। दरअसल, गहलोत अपने घर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। गहलोत ने बीजेपी और सीएम भजनलाल शर्मा पर सियासी तीर छोड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। हालात ऐसे हैं कि कोई सुनने वाला नहीं है। मंत्री तक परेशान हैं कि उनकी सेक्रेटरी बात नहीं सुनते। बीजेपी विधायक कहते हैं कि हमारी तो चलती ही नहीं है। ऐसे में प्रदेश में क्या हो रहा है, यह समझा जा सकता है। ऐसा लगता है, राज्य में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है।
गहलोत ने सीएम भजनलाल को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कोटा के भाषण का हवाला दिया, जिसमें सीएम भजनलाल बोले थे- अहंकार का साथ दो, बुराई का साथ दो। गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि अब क्या किसी राज्य का मुख्यमंत्री ऐसा बोल सकता है? उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आखिर उनके सलाहकार कौन हैं, यह तो बताइए। मैं उनके सलाहकार को ढूंढ़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि सीएम को बहुत सोच-समझकर बोलना चाहिए। अगर वह कहते हैं बुराई का साथ दो, अहंकार का साथ दो, तो यह बात या तो झूठी होगी और अगर सही है तो बड़ी गंभीर बात है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गहलोत बीते दिनों जयपुर के हरमाड़ा इलाके में हुए डंपर हादसे को लेकर सरकार पर बरसे। उन्होंने कहा कि डंपर हादसे के पीड़ितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में जब तक पीड़ित धरना नहीं देते, उसे मुआवजा नहीं मिलेगा, यह सरकार की संवेदनहीनता है। गहलोत ने कहा कि उन्होंने जयपुर डंपर हादसे के पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए सीएम को पत्र लिखा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि यह काम एक-दो घंटे में हो जाना चाहिए था।